img-fluid

Bold actress nia sharma ने शेयर की खुद की Beautiful तस्वीरें

February 09, 2021

टेलीविजन जगत की खूबसूरत व बोल्ड अभिनेत्री निया शर्मा (nia sharma) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। हाल ही में निया शर्मा ने अपनी दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की हैं, जो सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं। इन में से एक तस्वीर कलर्ड है और दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट। इन तस्वीरों में निया रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं और उनके हाथ में रेड रोज है।



तस्वीरों में निया (nia sharma) का ग्लैमरस अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।अपने लुक्स की वजह से चर्चा में रहने वाली निया शर्मा ने साल 2010 में स्टार प्लस के धारावाहिक ‘काली- एक अग्निपरीक्षा’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह टेलीविजन की कई धारावाहिकों में मुख्य भूमिका में नजर आईं और अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)


निया (nia sharma) की कुछ प्रमुख धारावाहिकों में एक हजारों में मेरी बहना है , इस प्यार को क्या नाम दू, ये रिश्ता क्या कहलाता है, जमाई राजा, नागिन 3 , नागिन 5 आदि शामिल हैं। निया ने हाल ही में कलर्स टीवी के रियलिटी शो फेयर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया’ का खिताब भी जीता है। निया (nia sharma) सोशल मीडिया के जरिये फैंस से जुड़ी रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें व वीडियो फैंस के साथ साझा भी करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर निया की फैन फ्लोइंग की लिस्ट काफी लम्बी हैं।

Share:

ब्रह्मांड के जन्म से जुड़े रहस्य सामने लाने के लिए NASA ने इस कंपनी को सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी

Tue Feb 9 , 2021
वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (US Space Agency NASA) के नए एस्ट्रोफिजिक्स (Astrophysics) मिशन पर निजी एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) जल्द ही काम शुरू कर देगी। इस मिशन के जरिये अंतरिक्ष में इन्फ्रारेड लाइड (infrared light) का सर्वेक्षण किया जाएगा। दो वर्ष के इस मिशन को एसपीएचईआरईएक्स (SPHREX) यानी स्पेक्ट्रो-फोटोमीटर फॉर द हिस्ट्री ऑफ द […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved