• img-fluid

    बिग बॉस 18 में होने जा रही इस बोल्ड एक्‍ट्रेस की वाइल्ड कार्ड एंट्री, बदलने वाला है घर का माहौल

  • November 12, 2024

    मुंबई । बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का क्रेज दिन पर दिन दर्शकों के बीच काफी बढ़ता जा रहा है। शो को लेकर इन वक्त नई अपडेट एक के बाद एक सामने आ रही है। हाल ही में घर से सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) का सफर खत्म हुआ तो अब वहीं, घर में तीसरे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट (wild card contestant) की एंट्री की खबर सामने आ रही है। इनके आने से घर का तापमान हाई होने वाला है। आइए जानते हैं कौन है वो?

    इस एक्ट्रेस ही होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री?
    बिग बॉस 18 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सलमान खान के शो में पिछले वीकेंड घर में स्प्लिट्सविला 15 के दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की है। ऐसे में अब तीसरे कंटेस्टेंट की एंट्री को लेकर चर्चा बनी हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस के घर में एक्ट्रेस अदिति मिस्त्री बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं। इस बात को लेकर मेकर्स और एक्ट्रेस के बीच बातचीत चल रही है। फिलहाल इस बात को लेकर अभी तक मेकर्स और अदिति की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो घर का पूरा माहौल बदलने वाला है।


    बोल्ड पर्सनालिटी के चलते चर्चा में रहती हैं अदिति
    बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड को लेकर चर्चा में आईं अदिति मिस्त्री एक पॉपुलर मॉडल और इन्फ्लूएंसर हैं। साथ ही अदिति अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट उनकी हॉट एंड बोल्ड फोटोशूट से भरा हुआ है। 24 साल की अदिति मिस्त्री के इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

    शो से आउट हुए ये कंटेस्टेंट
    बता दें कि बिग बॉस 18 के घर से हाल ही में अरफीन खान का सफर खत्म हो गया है। अरफीन के पहले शो से शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं।

    Share:

    Voting for 43 seats in Jharkhand tomorrow, eyes will be on these bigwigs; know these special preparations

    Tue Nov 12 , 2024
    Ranchi. In the first phase of Jharkhand Assembly Elections, voting will take place on November 13 for 43 assembly seats. Out of these, there are 950 polling booths in 31 assembly constituencies where voting will take place from 7 am to 4 pm, while voting will be possible from 7 am to 5 pm at […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved