img-fluid

बोल्ड अदाकारा अभिनेत्री Kubra Sait भी हुईं कोरोना संक्रमित

January 07, 2022

बॉलीवुड में इन दिनों कोरोना का साया (shadow of corona) छाया हुआ है। करीना कपूर खान, रिया कपूर, नोरा फ़तेही, अर्जुन कपूर आदि के बाद अब अभिनेत्री कुब्रा सैत (Kubra Sait) भी कोरोना की चपेट में आ गईं हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट साझा कर दी है। अभिनेत्री ने लिखा-”सबसे पहले तो मास्क लगाकर रखें। दूसरी बात, मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नाम मात्र के लक्षण हैं। अगर आपमें से कोई भी मेरे संपर्क में आया हो तो प्लीज तुरंत टेस्ट करवा लें, ताकि हम पहले से ही बोझ तले दबे टेस्टिंग सिस्टम पर और दबाव न डालें। 36 घंटे बाद भी मुझे लैब से अभी तक अपनी कोविड रिपोर्ट नहीं मिली है। बेहतर है कि घर में रहिए और ब्रेक लीजिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको अहसास भी नहीं होगा कि कब आप इस वायरस के वाहक बन गए।’


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait)


कुब्रा सैत बॉलीवुड की जानी -मानी और बोल्ड अदाकारा हैं। उन्होंने 2011 में फिल्म ‘रेडी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी । इसके बाद वह ‘जोड़ी ब्रेकर्स’, ‘गली बॉय’, डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा/कुसुम

Share:

जरूरत से ज्‍यादा मसालेदार खाना सेहत को पड़ सकता है भारी, इन दिक्‍कतों से हो सकता है सामना

Fri Jan 7 , 2022
नई दिल्‍ली। ज्यादा तीखा और मसालेदार खाना (Spice food) आपकी सेहत को भारी नुकसान पहुंचाता है। ये आपके पेट और हार्ट हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है। साथ ही इससे मोटापा भी बढ़ सकता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, स्वाद के चक्कर में आप अधिक तैलीय और मसालेदार चीजें खा तो लेते हैं, लेकिन इससे सेहत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved