img-fluid

बोकारो: मुहर्रम के जुलूस में ताजिया हाईवॉल्‍टेज तार की चपेट में आने से ब्‍लास्‍ट, 4 लोगों की मौत, 9 की हालत नाजुक

July 29, 2023

 

नई दिल्‍ली (New Dehli)। झारखंड के बोकारो (Bokaro) में शनिवार सुबह मुहर्रम (muharram) का जुलूस निकालने के दौरान बड़ा हादसा (Incident) हो गया. यहां हाईटेंशन (hypertension) लाइन की चपेट में आने से कुल 13 लोग बुरी तहर झुलस गए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सुबह करीब 6:00 बजे लोगा ताजिया लेकर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.
बोकारो में जुलूस निकालने के दौरान करंट उतरने से बैट्री में ब्लास्ट हो गया


झारखंड के बोकारो में शनिवार सुबह मुहर्रम का जुलूस निकालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कुल 13 लोग बुरी तहर झुलस गए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक बोकारो के बेरमो इलाके के खेतको में घटना सुबह करीब 6:00 बजे हुई. सभी मुहर्रम में ताजिया लेकर जा रहे थे, तभी वह 11000 वोल्ट के तार की चपेट में आ गया.

घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ताजिया उठाने के दौरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार की हाइटेंशन लाइन ताजिए में सट गई, जिससे ताजिया के जुलूस में रखी बैट्री ब्लास्ट हो गया. लोगों ने तत्काल सभी घायलों को डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं लोगों ने अस्पताल में एम्बुलेंस न होने और बद इंतजामी को लेकर काफी हंगामा किया. हालांकि बाद में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो भेजा गया है.
(खबर अपडेट हो रही है)

Share:

स्टीव स्मिथ के रन आउट विवाद पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने खोला राज, जानें कुमार धर्मसेना ने क्‍या कहा...

Sat Jul 29 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । स्टुअर्ट ब्रॉड (stuart broad) दूसरे दिन का खेल (Play) खत्म होने के बाद बोले, ‘कुमार (धर्मसेना) ने मुझसे कहा कि अगर यह जिंग बेल्स (zing bells) होती तो इसे आउट दे दिया जाता, मुझे वास्तव (Reality) में इसका कारण समझ नहीं आता।’ स्टीव स्मिथ के रन आउट विवाद पर स्टुअर्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved