शाजापुर। शहर के बोहरा समाजजनों (Bohra socialists) ने बुधवार को ईद का त्यौहार मनाया। पर्व के दौरान प्रतिवर्ष ईद पर गले मिलकर मुबारकबाद दी जाती है, लेकिन इस वर्ष भी कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए समाज के लोगों ने सोशल डिस्टेंस (Social distance) का पालन करते हुए सलाम कर एकदूजे को ईद की मुबारकबाद दी। मुस्तफा अली ने बताया कि रमजान मुबारक के 30 रोजे पूरे होने की खुशी में दाउदी बोहरा समाज ने ईद का जश्न मनाया। इस दिन अल सुबह ईद का खुत्बा पढ़ा गया जिसके बाद दुआओं का सिलसिला शुरू हुआ। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष भी मुस्लिम समाज के लोग ईद का त्यौहार सादगी के साथ मनाएंगे और इस बार ईद की विशेष नमाज भी घरों पर ही अदा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है, जिसको लेकर इस बार भी मुस्लिम समाज के लोगों ने माहे रमजान में अदा की जाने वाली तरावीह की विशेष नमाज घर पर ही अदा की है। वहीं अब ईद की विशेष नमाज भी घरों पर ही पढ़ी जाएगी जिसके चलते इस वर्ष ईदगाह सुनी रहेगी। शहर नायब काजी रहमतउल्लाह ने समाज के लोगों से अपील की है कि सभी लोग ईद की नमाज अपने घरों पर ही परिवार के सदस्यों के साथ पढ़ें और कोरोना महामारी की जंग में प्रशासन का सहयोग करें। घरों पर अदा होने वाली ईद की नमाज में बाहरी लोगों को शामिल नही किए जाने का अनुरोध भी समाज के लोगों से किया गया है। काजी साहब ने बताया कि कोरोना वायरस एक खतरनाक महामारी है ऐसे में इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए और और ईद मिलन समारोह भी आयोजित नही किया जाए।