img-fluid

भोपाल एयरपोर्ट पर पहली बार लैण्ड हुआ बोइंग 777-300 ईआर विमान

  • March 26, 2025

    भोपाल। भोपाल (Bhopal) के राजा भोज विमानतल (Raja Bhoj Airport) ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का पहला एयरपोर्ट बन गया है, जहां कोड-ई श्रेणी के विशाल बोइंग 777-300ईआर विमान (Boeing 777-300 ER Aircraft) की सफल ट्रायल लैंडिंग (Trial Landing) और टेकऑफ किया गया। 25 मार्च को इंडियर एयरफोर्स ने भोपाल एयरपोर्ट पर विमान की सफल लैडिंग और टेकऑफ किया। यह विमान 17 घंटे लगातार उड़ान भर सकता है।

    यह पहली बार है जब मध्यप्रदेश की धरती पर इस स्तर के विमान का संचालन हुआ है। इस अत्याधुनिक विमान का उपयोग मुख्य रूप से लंबी दूरी की उड़ानों और विशेष वीवीआईपी परिवहन के लिए किया जाता है। भारत में आमतौर पर इस श्रेणी के विमान भारतीय वायुसेना और प्रधानमंत्री की उड़ानों में देखे जाते हैं। भोपाल एयरपोर्ट पर इस परीक्षण ने अंतरराष्ट्रीय और बड़े विमानों के संचालन के लिए उसकी क्षमताओं को मजबूत किया है।


    इस विमान की लैंडिंग के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं, क्योंकि भोपाल एयरपोर्ट वर्तमान में ARFF श्रेणी CAT-7 के तहत संचालित होता है। मंगलवार को किए गए इस ट्रायल के दौरान, भोपाल सिटी फायर सर्विस के सहयोग से आवश्यक सुरक्षा स्तर CAT-9 प्रदान किया गया। भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि भोपाल एयरपोर्ट को इस ऐतिहासिक ट्रायल के लिए चुना गया। यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा और अब यह अत्याधुनिक विमान कभी भी यहां उतर सकता है।

    भोपाल एयरपोर्ट पहले से ही बेहतर बुनियादी ढांचे की दिशा में कार्य कर रहा है। वर्तमान में यहां पर अधिकतम A-321 विमानों का संचालन किया जाता है, लेकिन बोइंग 777-300ईआर की सफल ट्रायल लैंडिंग से एयरपोर्ट की क्षमताओं को और अधिक उन्नत करने का रास्ता खुल गया है। अब यह एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और वीवीआईपी विमानों के लिए भी तैयार होने की दिशा में बढ़ रहा है।

    Share:

    मणिपुर में सुरक्षा बलों ने चलाया संयुक्त ऑपरेशन, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

    Wed Mar 26 , 2025
    इंफाल। भारतीय सेना और असम राइफल्स की फॉर्मेशन ने स्पीयर कोर के तहत पिछले तीन दिनों में मणिपुर के ककचिंग, इम्फाल पश्चिम, इम्फाल पूर्व, सेनापति और बिष्णुपुर जिलों में खुफिया सूचना पर संयुक्त ऑपरेशन चलाए। ये ऑपरेशन मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी के समन्वय से चलाए गए थे। समन्वित प्रयासों के परिणामस्वरूप 32 हथियारों, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved