नई दिल्ली । महिला, पुरुष, (female, male) अलग-अलग उम्र के लोगों के शरीर (Body) पर कई तरह के निशान (Mark) होते हैं. इसमें से कुछ निशान या तिल (Sesame) ऐसे होते हैं जो जन्म से होते हैं तो कुछ समय के साथ बनते बिगड़ते रहते हैं. खैर, ये निशान या तिल जन्म से हों या बाद में बने हों इनका मतलब बहुत खास होता है. समुद्र शास्त्र में शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर बने तिल के मतलब बताए गए हैं. इनमें से कुछ तिल तो ऐसे हैं जो बहुत कम ही लोगों के शरीर पर होते हैं और किस्मत बदलने (luck change) वाले साबित होते हैं. ये तिल भाग्य के साथ-साथ व्यक्ति का मिजाज भी बताते हैं.
नाक पर तिल का मतलब- नाक पर तिल होने का मतलब है कि व्यक्ति बेहद प्रतिभाशाली होता है. वह सुख-समृद्धि भरा जीवन जीता है. वहीं महिलाओं की नाक पर तिल होना बताता है कि वे बहुत लकी हैं.
पलकों पर तिल होने का मतलब – यदि आंख की पलकों पर तिल हो तो व्यक्ति बहुत संवेदनशील होता है.
आंख पर तिल का मतलब – पुरुष की दायीं आंख पर तिल होने का मतलब है कि उसकी अपनी पत्नी से अच्छी पटेगी, वहीं बायीं आंख का तिल पत्नी के साथ रिश्ते में खटास का संकेत है.
भौंहों पर तिल का मतलब- जिन लोगों की दोनों भौहों पर तिल हो उनका जीवन अक्सर यात्राओं में बीतता है. वहीं दायीं भौंह पर तिल का मतलब है कि व्यक्ति का जीवन सुख से बीतेगा वहीं बायी भौंह का तिल सुखमय दांपत्य की ओर इशारा करता है.
आंख की पुतली पर तिल का मतलब- बहुत कम लोगों की आंख की पुतली पर तिल होता है लेकिन बेहद अहम होता है. ये तिल बताता है व्यक्ति के विचार कैसे हैं. दायीं पुतली पर तिल होने का मतलब है कि व्यक्ति के ऊंचे विचारों का धनी है, वहीं बायीं पुतली पर तिल होने का मतलब है कि उसके विचार कुत्सित हैं.
कान पर तिल का मतलब- कान पर तिल होना व्यक्ति के अल्पायु होने का संकेत देता है.
होंठ पर तिल का मतलब- यदि महिलाओं के होंठ पर तिल हो तो यह उनकी खूबसूरती बढ़ा देता है. साथ ही समुद्र शास्त्र के मुताबिक होंठ पर तिल वाले व्यक्ति प्रेमी हृदय वाले होते हैं. लेकिन तिल होंठ के नीचे हो तो जीवन में गरीबी छाई रहती है.
मुंह पर तिल का मतलब- मुखमंडल के आसपास का तिल स्त्री और पुरुष दोनों के लिए शुभ होता है. यह उनके सुख-समृद्धि पूर्ण जीवन जीने और भाग्यशाली होने का संकेत है.
गाल पर तिल का मतलब- गाल पर लाल तिल का होना बहुत शुभ होता है. वहीं बाएं गाल पर काला तिल होना व्यक्ति को गरीब और दाएं गाल पर काला तिल होना अमीर बनाता है.
जबड़े पर तिल का मतलब- जबड़े पर तिल बहुत कम लोगों में देखने को मिलता है. ऐसा तिल व्यक्ति के जीवन में हमेशा सेहत संबंधी उतार-चढ़ाव बनाए रखता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved