इंदौर। शहर से लापता एक युवक की बॉडी बड़वानी के पास जंगल में मिली है, रूपयों की लेनदेन में उसके दोस्तों ने उसका अपहरण कर उसे मौत के घाट उतार दिया और बॉडी बड़वानी ले जाकर फेंक दी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। राऊ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिलिकॉन सिटी में रहने वाले 23 वर्षीय गजानन परिहार की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजन ने 23 तारीख को राऊ थाने में दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश में अलग-अलग टीमें लगाई।
पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ और सीसीटीवी कैमरा के आधार पर उसके एक दोस्त आशीष का नाम सामने आया जिससे उसकी आखरी बार बात भी हुई थी और महू की तरफ कार में उसके जाते हुए गजानन दिखा भी था। पुलिस ने आशीष को हिरासत में लिया और उससे शक्ति से पूछताछ की तो वह टूट गया। आशीष ने स्वीकार किया है कि तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर उसने गजानन की हत्या की और बड़वानी की तरफ लाश ले गए और फेंक कर भाग आए।।राऊ पुलिस ने बड़वानी जाकर लाश को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर भेजा है। उधर आरोपी और मृतक गजानन के बीच में रूपोयों की लेनदेन की बात सामने आ रही। बताया जा रहा है कि गजानन ने आरोपी आशीष को कुछ रुपए उधार दिए थे और आशीष से वह रुपए मांग रहा था इसी बात को लेकर उसने गजानन को मारने का प्लान बनाया और तीन साथियों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस कल इस मामले का औपचारिक खुलासा करने वाली है। गजानंद निजी कम्पनी में काम करता था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved