• img-fluid

    काबुल से निकले विमान के लैंडिंग गियर में मिले शरीर के टुकड़े: US Airforce

  • August 18, 2021

    वॉशिंगटन। अफगानिस्तान (Afghanistan) की स्थिति कितनी भयावह हो गई है. इसका अन्दाजा अमेरिकी वायुसेना (US Airforce) के एक बयान से लगाया जा सकता है. मंगलवार को अमेरिकी वायुसेना (US Airforce) ने कहा है कि वह विमान के लैंडिंग गियर में शरीर के टुकड़े (body fragments in the landing gear of the aircraft) पाए जाने के मामलों की जांच करेगी. बताया गया कि सी-17 विमान के व्हील वेल में शरीर के टुकड़े मिले थे. वायुसेना ने एक बयान में कहा कि विमान सोमवार को काबुल(Kabul) के हवाईअड्डे पर उतरा और सैकड़ों अफगान नागरिकों ने उसे घेर लिया. बयान में कहा गया, ‘विमान के चारों ओर तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति का सामना करते हुए, सी-17 चालक दल ने जल्द से जल्द हवाई क्षेत्र से डिपार्ट करने का फैसला किया.’
    गौरतलब है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान(Taliban) के कब्जे के बाद जान बचाने के लिए हजारों अफगान सोमवार को काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे और इसी अफरा-तफरी में कुछ लोग वहां से उड़ान भर रहे एक अमेरिकी सैन्य परिवहन विमान से गिर गये थे, जिससे सात लोगों की मौत हो गई थी.



    उधर, पेंटागन के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि अमेरिकी सेना तालिबान के साथ समन्वय कर रही है. सेना काबुल हवाई अड्डे से विमानों के जरिये अमेरिकियों और अफगान सहयोगियों को ले जाने के अभियान को तेज कर रही है. उन्होंने बताया कि दो सप्ताह में सभी लोगों को अफगानिस्तान से निकालने के लिए अतिरिक्त अमेरिकी सैनिकों को भी लाया जा रहा है.
    सेना के मेजर जनरल विलियम टेलर ने पेंटागन के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हवाई अड्डे पर रात में वायुसेना के नौ सी-17 परिवहन विमान उपकरण और लगभग 1,000 सैनिकों के साथ पहुंचे और सात सी-17 विमानों के जरिये 700-800 नागरिकों को निकाला गया, जिसमें 165 अमेरिकी शामिल थे. उन्होंने बताया कि इसमें कुछ अफगान भी शामिल हैं.
    पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता, जॉन किर्बी ने कहा कि हवाई अड्डे पर अमेरिकी कमांडर किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए लिए हवाई अड्डे के बाहर तालिबान कमांडरों के साथ सीधे संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि तालिबान द्वारा कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं की गई है, और अब पराजित अफगान सेना के कई सदस्य हवाई अड्डे पर हैं, जो लोगों को निकालने में सहायता कर रहे हैं.
    पेंटागन के प्रवक्ता किर्बी ने मंगलवार को टेलीविजन साक्षात्कारों के दौरान कहा कि महाद्वीपीय अमेरिका में तीन अमेरिकी सैन्य प्रतिष्ठानों में 22,000 निकाले गए अफगानों और उनके परिवारों को रखने की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने जगहों के नाम नहीं बताए.

    Share:

    एक्टर Kais Khan बोले-'PAK कर रहा अफगानिस्तान की फंडिंग, ये कोई अल्लाह के लिए जिहाद नहीं'

    Wed Aug 18 , 2021
    नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में हालात बद से बदतर हो चले हैं. तालि‍बान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंक मचा दिया है और वो अब पीछे हटने को राजी नहीं है. अफगानिस्तान में रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब से मामला पूरी दुनिया में हाइलाइट हो चुका है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved