• img-fluid

    ‘हमास की सुरंग में पांच बंधकों के शव बरामद’; गाजा में कार्रवाई के दौरान IDF ने दिखाया बर्बरता का वीडियो

  • December 25, 2023

    तेल अवीव। इस्राइल और हमास के हिंसक संघर्ष में बीते ढाई महीने से अधिक समय में 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच इस्राइली सेना (IDF) की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है। इसमें दावा किया गया है कि गाजा पट्टी पर बने हमास की सुरंग से पांच शव बरामद किए गए हैं।

    रिपोर्ट के मुताबिक आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि हमास के खिलाफ कार्रवाई के दौरान खुफिया कार्रवाई के दौरान आईडीएफ के सैनिकों ने पांच बंधकों के शव बरामद किए। आईडीएफ का दावा है कि सात अक्तूबर के आतंकी हमले के दौरान इन लोगों को बंधक बनाया गया था। आईडीएफ शवों को इस्राइल लेकर वापस आ गई है।


    इस्राइली सेना ने रविवार को जारी बयान में कहा, रविवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर तीन और शवों का पता लगाया गया। इसके दो सप्ताह पहले एक अलग क्षेत्र से दो अन्य शव बरामद किए गए थे। इस्राइली सेना ने गाजा शहर में हमास सुरंग नेटवर्क को दिखाते हुए एक वीडियो भी जारी किया। आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- एक्स पर पोस्ट कर पूरे मामले की जानकारी दी।

    बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, हमास के हमले में मारे गए 36 वर्षीय इस्रायली सैनिक ज़िव दादो और 27 वर्षीय एडेन ज़कारिया के शव बरामद किए गए थे। दोनों दक्षिणी इस्राइल में एक संगीत समारोह में भाग लेने गए थे। बाकी तीन मृतकों की पहचान सार्जेंट रॉन शर्मन, सीपीएल निक बेइज़र और एलिया टोलेडानो के रूप में हुई है।

    आईडीएफ की तरफ से जारी वीडियो फुटेज में इस्राइली सैनिक मृतकों को श्रद्धांजलि देते दिख रहे हैं। वीडियो में एक सैनिक कहता दिख रहा है कि तीन शहीद सैनिकों के शव आज बरामद किए गए हैं। अपने लोगों को इस्राइल की भूमि में उचित तरीके से दफनाना हमारा सर्वोच्च मूल्य है।

    Share:

    Box Office Report: रविवार के दिन डंकी ने की बंपर कमाई, सलार पहुंची 200 करोड़ के पार

    Mon Dec 25 , 2023
    डेस्क। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस महीने यानी दिसंबर में छप्परफाड़ कमाई हो रही है। एनिमल के बाद सलार और डंकी टिकट खिड़की पर धमाल मचा रही हैं। इन दोनों ही फिल्मों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। वहीं, भारत में एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved