• img-fluid

    दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर ध्रुव के दोनों पायलटों के शव रंजीत सागर झील में मिले

    August 04, 2021

    – हेलीकॉप्टर के मलबे का कुछ हिस्सा और पायलटों का सामान भी बरामद

    नई दिल्ली। पंजाब और जम्मू-कश्मीर की सीमा (Punjab and Jammu and Kashmir border) पर कठुआ में रंजीत सागर झील के ऊपर मंगलवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त (crashed) हुए भारतीय सेना के ध्रुव हेलीकॉप्टर (Dhruv Helicopter of Indian Army) के मलबे का कुछ हिस्सा बरामद कर लिया गया है। सुबह से चल रहे सर्च ऑपरेशन के बाद शाम को भारतीय नौसेना के गोताखोरों ने झील से आर्मी एविएशन के दोनों पायलटों और एक अधिकारी के शव बरामद किए हैं। इस हेलीकॉप्टर ने पठानकोट से उड़ान भरी थी और काफी नीचे मंडराते समय दुर्घटनाग्रस्त होकर झील के पानी में गिर गया।

    भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर ध्रुव (एएलएच मार्क-4) ने आज सुबह 10.20 बजे पठानकोट के मामून कैंट से उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर को सेना की आर्मी एविएशन के पायलट जयंत जोशी उड़ा रहे थे जबकि सह पायलट के रूप में उनके साथ लेफ्टिनेंट कर्नल एएस भट्ट और सेना के एक अधिकारी थे। 30 मिनट बाद जब यह हेलीकॉप्टर रंजीत सागर झील के ऊपर पहुंचा तो पायलट ने नियंत्रण खो दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हेलीकॉप्टर पहले एक पहाड़ी से टकराने की स्थिति में था लेकिन पायलट ने बहादुरी दिखाते हुए उसे पहाड़ी से टकराने से बचा लिया।


    इसके बाद देखते ही देखते सेना का हेलीकॉप्टर झील के ऊपर काफी नीचे मंडराने लगा और देखते ही देखते लड़खड़ाते हुए झील में गिर गया। शुरुआत में हेलीकॉप्टर का कुछ हिस्सा पानी के अन्दर और कुछ हिस्सा बाहर था लेकिन बाद में पूरा हेलीकॉप्टर पानी में समा गया। इसके बाद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने इस बाबत पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने सेना को सूचित किया। सैन्य सूत्रों के मुताबिक यह इलाका घने जंगल और पहाड़ियों से घिरा है। सुरक्षा की दृष्टि से पंजाब और जम्मू-कश्मीर सीमा पर स्थित इस झील के आसपास मामून छावनी के हेलीकॉप्टर रोजाना गश्त करते हैं। मंगलवार को भी गश्त के लिए उक्त हेलीकॉप्टर निकला था।

    सैन्य सूत्रों के अनुसार जिस जगह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर पानी में समाया है, वहां झील की गहराई करीब 200 फीट है। गहराई ज्यादा होने की वजह से डूबे हेलीकॉप्टर को खोजने के लिए पंजाब सरकार के ‘विजया’ बेड़े समेत पांच मोटर बोट को लगाया गया। इसके अलावा हथियारयुक्त उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर रूद्र के चालक दल की तलाश के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और भारतीय नौसेना के गोताखोरों की टीमों को लगाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान शाम को हेलीकॉप्टर का कुछ हिस्सा झील में तैरता हुआ बरामद हुआ जबकि बाकी हिस्सा तलहटी में पड़े होने की संभावना है।

    सैन्य सूत्रों के अनुसार शाम छह बजे तक बचाव दल ने दोनों पायलटों के जूते, दो हेलमेट और 2 पिट्टू बैग बरामद कर लिए। इसके बाद नौसेना के गोताखोरों ने झील से दोनों पायलटों और एक अन्य सवार अधिकारी के शव बरामद कर लिए हैं। इस दुर्घटना के बारे में अभी तक सेना या रक्षा मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

    Share:

    न्यूयॉर्क गवर्नर ने किया 11 महिलाओं का यौन शोषण, अमेरिकी राष्‍ट्रपति बोले- पद से इस्तीफा दे देना चाहिए

    Wed Aug 4 , 2021
    वाशिंगटन। अमेरिका(America) के न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कूमो (New York Governor Andrew Cuomo) अब घिरते नजर आ रहे हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि उन्होंने 11 महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया(11 women sexually assaulted) था, इनमें राज्य सरकार में कई पूर्व और वर्तमान कर्मचारी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन(US President Joe Biden) ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved