img-fluid

पुणे में कूड़े के ढेर में मिले 6-7 नवजात शिशुओं के शव, प्लास्टिक के जार में थे बंद

  • March 26, 2025

    पुणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) जिले के दौंड कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां दौंड शहर के निकट बोरावकेनगर क्षेत्र में एक कूड़े के ढेर में छह से सात नवजात शिशु (newborn babies ) के शव पाए गए हैं. बताया जाता है कि इन शिशुओं के अंगों को प्लास्टिक के जार (plastic jars)में भरकर कूड़े में फेंक दिया गया था. इस घटना के बाद दौंड शहर और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन नवजात शिशुओं को किस अस्पताल से फेंका गया है.


    पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह जानकारी मिली कि दौंड शहर के पास बोरावकेनगर में प्राइम टाउन के पीछे कचरे के ढेर में नवजात शिशु और कुछ मानव शवों के अवशेष पाए गए. जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम भी पहुंच गई. जब पुलिस ने निरीक्षण किया तो छह से सात नवजात शिशु मिले. जिन्हें प्लास्टिक के जार में भरकर फेंका गया था.

    पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच
    मामले की गंभीरता को देखते हुए एक मेडिकल टीम को भी घटनास्थल बुलाया गया. फिलहाल मेडिकल टीम सभी शिशुओं की जांच कर रही है. वहीं, नवजात शिशुओं और अवशेषों को कब्जे में ले लिया गया है. हालांकि, अभी इसके कारणों का नहीं पता चल पाया है कि नवजात शिशुओं के शव यहां कैसे पहुंचे? पुलिस गर्भपात सहित अन्य एंगल से मामले की जांच कर रही है.

    प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह वे टहलने के लिए गए थे. इसी दौरान कूड़े के ढेर में नवजात शिशु के शव फेंके देखे गए. जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पुलिस टीम व मेडिकल टीम पहुंची.

    Share:

    अवैध रूप से पेड़ काटने पर सख्‍त सुप्रीम कोर्ट, लगाया 4.5 करोड़ का जुर्माना, कहा- ये मानव हत्या के समान है

    Wed Mar 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को पर्यावरण (Environment) को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अवैध रूप से पेड़ काटने (illegal cutting of trees) वाले लोगों को कोई दया नहीं दिखानी चाहिए। न्यायालय ने हर अवैध रूप से काटे गए पेड़ पर 1 लाख रुपये का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved