– स्टेशनों पर सोकर और लंगर खाकर काट रहा है फरारी
– कलेक्टर को बताऊंगा हकीकत, किसने मुझे किया इस्तेमाल
इंदौर। देवी अहिल्या गृह निर्माण संस्था (Devi Ahilya Home Building Society) की कई जमीनों की रजिस्ट्रियां बॉबी छाबड़ा (Bobby Chhabra) के गुर्गे सुदन ने की है, जिसके खिलाफ अभी पिछले दिनों एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। उसने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जारी किया है, जिसमें उसने कलेक्टर मनीष सिंह से 13 मार्च की दोपहर 2 बजे मिलने की बात कही है। सुदन ने इस वीडियो में कहा कि वह भाग-भागकर थक गया है और गुरुद्वारे में लंगर खाकर, स्टेशनों पर सोकर समय गुजार रहा है और अब कलेक्टर से मिलकर सारी हकीकत बताएगा कि किसने उसका इस्तेमाल किया है।
जिन गृह निर्माण संस्थाओं पर भूमाफियाओं ने कब्जे किए उनमें भाई, साले, ड्राइवर, नौकर से लेकर अन्य लोगों को पदाधिकारी बनाकर अवैध रजिस्ट्रियां करवा दी, ताकि असल माफिया कागजों पर ना फंसे। रणवीरसिंह सूदन (Ranveer Singh Sudan) भी इसी तरह बॉबी का गुर्गा है, जो पूर्व में भी गिरफ्तार हुआ था और अभी जो देवी अहिल्या गृह निर्माण की अयोध्यापुरी (Ayodhyapuri) और पुष्प विहार में फर्जीवाड़े हुए, उसमें जिन 18 भू माफियाओं के खिलाफ पहले दौर में एफआईआर दर्ज करवाई गई उसने सुदन भी शामिल है। संघवी, दीपक मद्दे के अलावा अन्य आरोपी फरार हैं। वहीं कल रात खजराना थाने पर बब्बू-छब्बू सहित अन्य के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है। इसी बीच रणवीरसिंह सूदन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ, जो उसने ही फरारी के चलते बनाया है। इस वीडियो में सुदन ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) की प्रशंसा करते हुए कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) को गरीबों का हमदर्द बताया है और यह भी उम्मीद की कि वे उसकी मदद करेंगे। सुदन का कहना है कि वह काफी गरीब है और उसके माता-पिता के मकान में रहता है। अभी फरारी में गुरुद्वारे में लंगर खा, स्टेशनों पर सो रहा है और भाग-भागकर थक गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved