मुंबई। बॉबी देओल (Bobby Deol) को ‘जब वी मेट’ (Jab Vee Met) से निकाल दिया गया था। इस बात का खुलासा खुद बॉबी देओल ने किया है। बॉबी ने कहा, ‘उन दिनों जब अभय देओल की फिल्म ‘सोचा ना था’ पर इम्तियाज काम कर रहा था तब मैंने इम्तियाज को कहा कि मेरे लिए एक फिल्म लिख। उसने मेरे लिए फिल्म लिखी। मैंने बहुत मेहनत की। सबसे कॉन्टेट किया।’
बॉबी ने आगे बताया कि उन्होंने किसी के जरिए करीना कपूर खान से बात की, लेकिन उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया। फिर प्रीति जिंटा से बात की, लेकिन उन्होंने भी यह कहते हुए इस प्रोजेक्ट को ठुकरा दिया कि अभी उनके पास टाइम नहीं है। सब कुछ होने के बाद, मुझे इस फिल्म से बाहर कर दिया गया। मेरी जगह करीना, इम्तियाज और शाहिद कपूर के साथ फिल्म बना ली। इस फिल्म का नाम था ‘जब वी मेट।’ बॉबी ने बताया कि जब ये हुआ तब वह बहुत टेंशन में आ गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved