मुंबई। धर्मेंद्र का परिवार (Dharmendra’s family) हमेशा लाइमलाइट से दूर रहा। उनके बेटे बड़े होने पर इंडस्ट्री का हिस्सा बने। बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अब एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वह छोटे थे तो स्टारकिड्स की बर्थडे पार्टीज में जाने की अनुमति नहीं थी। उनके पिता नहीं चाहते थे कि वे लोग भी इंडस्ट्री के लोगों की तरह बनावटी बन जाएं।
…ताकि बनावटीपन से रहें दूर
बॉबी देओल ने इंस्टंट बॉलीवुड से बातचीत में बताया, ‘जब भी किसी स्टारकिड की बर्थडे होता, पापा मुझे कभी नहीं जाने देते थे।। मैं अब उनसे बोलता हूं कि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था। उस वक्त यह बड़ी बात लगती थी। फिर आदत पड़ गई, मैं अब इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता। पापा कभी नहीं चाहते थे कि हम लोग फिल्म इंडस्ट्री के साथ मिले-जुलें क्योंकि इंडस्ट्री बहुत बनावटी है। तो वो चाहते थे कि हमें बनावटीपन से दूर रखें।’
स्कूल बंक करके शूट पर जाते थे बॉबी
बॉबी ने बताया कि वह अपने पिता की फिल्मों के सेट पर इसलिए जाते थे ताकि स्कूल न जाना पड़े। वह बोले, ‘मैं डैड के साथ सेट पर जाया करता था, इसलिए नहीं कि शूट देखना था बल्कि इसलिए कि बढ़िया खाना खाना रहता था। मैं स्कूल बंक करना चाहता था। मैं सुबह उठकर पिता के पास जाता और उनसे पूछता, मैं भी चलूं, क्योंकि मैं स्कूल नहीं जाना चाहता था। वो बोलते, ठीक है चलो। फिर शाम को मां से डांट पड़ती थी। अगर तब मोबाइल फोन होते तो मेरी मां डैड को फोन करके मुझे स्कूल भेजने को बोल देतीं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved