img-fluid

Bobby Deol ने बताया ‘वह डर गये थे…’ – क्यों डेब्यू फिल्म ‘बरसात’

May 06, 2024

मुंबई (Mumbai) । बॉबी देओल (Bobby Deol) ने साल 1995 में फिल्म ‘बरसात’ (Barsaat) से बतौर हीरो फिल्मी सफर शुरू किया था। इस फिल्म का निर्माण धर्मेंद्र के प्रोडक्शन हाउस विजेता फिल्म्स के बैनर तले किया गया था और निर्देशन दिग्गज डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने किया था।

मगर शायद ही आपको पता हो कि ‘बरसात’ मूवी को पहले राजकुमार नहीं बल्कि ‘मिस्टर इंडिया’ के निर्देशक शेखर कपूर (Shekhar Kapur) निर्देशन करने वाले थे। उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लिए सारी तैयारी कर ली थी और बॉबी के साथ एक सीन भी शूट कर लिया था। मगर ऐन मौके पर डायरेक्टर ने अपने कदम पीछे कर लिये थे।

हाल ही में, बॉबी देओल कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) में गये। इस शो में बॉबी ने बताया कि आखिर क्यों शेखर ने उनकी फिल्म ‘बरसात’ को डायरेक्ट करने से पल्ला झाड़ लिया था। जब कपिल ने पूछा कि क्या कोई डायरेक्टर उन्हें लॉन्च करने से डर रहा था, क्योंकि वह धर्मेंद्र के बेटे और सनी देओल के भाई थे।



कपिल के इस सवाल पर बॉबी मुस्कुराने लगे और उन्होंने कहा कि शायद शेखर कपूर इसी डर के चलते फिल्म से बाहर हो गये थे। एक्टर ने कहा, “हो सकता है कि शेखर कपूर इसीलिए भाग गये। वह डर गये थे, लेकिन तब राज (राजकुमार संतोषी) ने फिल्म को डायरेक्ट किया। मुझे कभी भी नहीं लगा कि मैं प्रेशर में हूं।”

बता दें कि ‘बरसात’ 1995 की हिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म से ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने भी डेब्यू किया था। दोनों को बेस्ट डेब्यू एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था।

‘एनिमल’ मूवी में अबरार बनकर तारीफें बटोरने वाले बॉबी देओल फिर से सूर्या की तमिल फिल्म ‘कंगुवा’ में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा वह तेलुगु मूवी ‘हरि हरि वीरा मल्लू पार्ट 1’ में भी नजर आएंगे।

Share:

अमेरिका में इजराइल के विरोध कर रहे छात्र गिरफ्तार, बाइडन ने तोड़ी चुप्‍पी

Mon May 6 , 2024
लॉस एंजिलिस (Los Angeles)। अमेरिका (US) के विभिन्न कॉलेज परिसरों में फलस्तीन समर्थकों (palestinian supporters) का प्रदर्शन जारी है। इस बीच प्रदर्शन में शामिल 2100 से अधिक लोगों को पुलिस (US Police) ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कॉलेज परिसरों में लगे तंबुओं और प्रदर्शनकारियों द्वारा कब्जा की गई इमारतों को भी खाली करा दिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved