नई दिल्ली (New Delhi)। पिछले साल रिलीज हुई रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ काफी चर्चा में रही. इसमें बॉबी देओल (bobby deol) ने विलेन का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर ऐसी खलनायकी दिखाई कि सभी चौंक गए. ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के बाद दमदार एक्टिंग के लिए सबसे ज्यादा तारीफ बॉबी देओल को मिली. अब बॉबी देओल ने बताया कि उन्होंने ‘एनिमल’ में विलेन अबरार का किरदार क्यों निभाया था.
‘निगेटिव रोल निभाना एक चुनौती थी’
बॉबी देओल ने आगे कहा, ‘मेरे लिए निगेटिव रोल निभाना एक चुनौती थी, लेकिन हर इंसान में एक बुराई होती है. जब आप बुराई को दबाते हैं तभी हम एक बेहतर इंसान बनते हैं. यह आपको उस बुराई को बाहर निकालने का मौका देता है. यदि आप एनिमल में मेरे अबरार के किरदार को देखेंगे तो उसके पास ऐसा होने का एक बहुत मजबूत और बड़ा कारण था. जब मैंने अबरार का किरदार निभाया तो मैंने खुद को विलेन नहीं, बल्कि अपनी फैमिली की हीरो महसूस किया था.’
‘एनिमल’ ने 900 करोड़ का किया था बिजनेस
बताते चलें कि रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. इसमें अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी ने अहम भूमिका निभाई है. रिलीज होते ही ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. फिल्म ने दुनियाभर में 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. अब बहुत जल्द संदीप रेड्डी वांगा ‘एनिमल’ का सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ लेकर आएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved