img-fluid

धर्मेंद्र के कारण एक नहीं हो सके बॉबी देओल और नीलम! 5 साल तक किया था डेट

August 08, 2021

मुम्बई। फिल्म इंडस्ट्री में रिश्ते बनते-बिगड़ते रहते हैं. 80-90 के दशक में लोगों के दिलों पर राज करने वालीं एक्ट्रेस नीलम कोठारी (Neelam Kothari) कभी एक्टर बॉबी देओल ( Bobby Deol) के साथ लव अफेयर (Bobby Deol and Neelam Kothari Love Affair) को लेकर चर्चाओं में थीं. 5 साल दोनों ने एक दूसरे को डेट किया. बहुत कम लोग ये जानते हैं कि बॉबी नीलम कोठारी के साथ सीरियस रिलेशलनशिप में थे, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच सकी. नीलम और बॉबी देओल की शादी न हो पाने के पीछे की सबसे बड़ी वजह धर्मेंद्र (Dharmendra) थे.


बॉबी देओल ( Bobby Deol) और नीलम कोठारी (Neelam Kothari) के लेकर ऐसी चर्चाएं हैं कि दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे और अपने इस रिश्ते को हमेशा बनाए रखना चाहता थे. लेकिन शायद भाग्य को यह मंजूर न था.

जब नीलम ने तोड़ी थी अपने रिश्ते पर चुप्पी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉबी देओल के पिता धर्मेंद्र इस रिलेशनशिप के साफ खिलाफ थे. वे नहीं चाहते थे कि उनका कोई भी बच्चा किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करे और आखिरकार दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए. दोनों अपने टूटे रिश्ते पर कभी बात नहीं की, लेकिन मैगजीन को दिए अपने इंटरव्यू में नीलम ने चुप्पी तोड़ी थी और अपने टूटे रिश्ते के बारे में बात की थी.

ब्रेकअप का फैसला दोनों का था
नीलम कोठारी ने कहा था कि अपने ब्रेकअप का फैसला हमने मिलकर लिया और इसमें किसी तीसरे व्यक्ति को ब्लेम नहीं किया जा सकता. हां यह सच है कि बॉबी और मैं अलग हुए. मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें करना पसंद नहीं करती, लेकिन गलत खबरों की वजह से मुझे बोलना पड़ रहा है.

समय जख्म भर देता है
नीलम ने कहा था किसी भी मामले में अलग होना काफी दर्दनाक होता है. उन्होंने कहा था कि लंबे रिलेशनशिप के बाद जब अलग होते हैं तो ये बिलकुल इमोशंस की सर्जरी की तरह लगता है. लेकिन इसके बाद हीलिंक प्रॉसेस भी है जो तब होता है, जब सर्जरी हेल्दी माहौल में हो और जितनी ईमानदारी से आप अलग होते हैं उतनी जल्दी हील भी. इस दर्द भरे दिनों में समय बाम की तरह साबित होता है जो हर जख्म को भर देता है और इसके लिए ताकत अंदर से आती है.

धर्मेंद्र या प्रकाश कौर से कभी नहीं मिलीं नीलम
क्या धर्मेंद्र या प्रकाश कौर ने बॉबी से कुछ कहा था? इस सवाल पर उन्होंने कहा था, ‘मुझे नहीं पता कि बॉबी ने उनसे कुछ कहा था या नहीं क्योंकि इस बारे में उन्होंने मुझे कभी नहीं बताया और मैं कभी उनसे नहीं मिली.’ उन्होंने बताया था कि यह फैसला दोनों का अपना फैसला था.

आपको बता दें कि नीलम कोठारी का जन्म हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था. वह डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की पहली पसंद थी. ऑडियंस भी उन्हें काफी पसंद करती थी. उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड, मॉडल और एक्टर समीर सोनी से शादी की और उनकी अब एक बेटी अहाना है.

Share:

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री के घर से लाखों की Whisky चोरी, जांच में जुटा विदेश मंत्रालय

Sun Aug 8 , 2021
वॉशिंगटन। अमेरिका (US) के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) को तोहफे में मिली 5,800 अमेरिकी डॉलर की जापानी व्हिस्की (Japanese Whiskey) चोरी हो गई है. इस घटना के बाद से ही अमेरिकी विदेश मंत्रालय (US State Department) हैरान है और इस महंगी शराब का क्या हुआ यह पता लगाने की लिए जांच में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved