नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट निर्माता घरेलू कंपनी Boat ने चुपके से एक नया वायरलेस ईयबड्स पेश किया है। Boat Airdopes 175 को अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है और इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है। Boat Airdopes 175 को 10mm के ऑडियो ड्राइवर के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इसकी डिजाइन इन-ईयर स्टेम वाली है। Boat Airdopes 175 के साथ चार माइक दिए गए हैं जिसे लेकर बेस्ट ऑडियो एक्सपेरियंस का दावा है।
Boat Airdopes 175 के साथ कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है। Boat Airdopes 175 की बैटरी को लेकर 35 घंटे के बैकअप का दावा है। प्रत्येक बड्स की बैटरी को लेकर 8 घंटे के बैकअप का दावा है। बड्स के साथ फास्ट चार्जिंग भी दी गई है यानी 5 मिनट की चार्जिंग के बाद 75 मिनट के बैकअप दावा है।
बड्स के चार्जिंग केस में टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट है। इसमें फास्ट और बिना रुकावट पेयरिगं के लिए IWP टेक्नोलॉजी दी गई है। Boat Airdopes 175 की कीमत 1,699 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 27 मई से अमेजन इंडिया से रेड, ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर में होगी।
बता दें कि हाल ही में boAt ने अपनी पहली कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच boAt Primia लॉन्च की है। boAt Primia के साथ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। यह कंपनी की पहली ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच है। इस स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट स्पीकर दिया गया है और कॉलिंग के लिए माइक्रोफोन भी है।
इसकी बॉडी मेटल की है। boAt Primia स्मार्टवॉच की बिक्री अमेजन और कंपनी की साइट से हो रही है। इसकी कीमत 4,999 रुपये है लेकिन पहले 1,000 ग्राहकों को यह वॉच 3,999 रुपये में खरीदने का मौका मिला था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved