img-fluid

ओंकारेश्वर में तेज आंधी-बारिश से पलटी नाव, 6 लोग डूबे, एक की मौत

May 15, 2023

ओंकारेश्वर। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले (Khandwa district) की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर (Omkareshwar) में बिगड़े मौसम से गुजरात (Gujarat) से दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की नाव पलट गई (boat capsized)। हादसे में एक की डूबने से मौत हो गई, वहीं एक लापता है। हादसा तब हुआ जब दर्शनार्थियों की नाव नदी में थी और अचानक बारिश और आंधी चलने लगी। बता दें कि गुजरात के भावनगर (Bhavnagar) से आए श्रद्धालु भगवान ओंकारेश्वर महादेव के दर्शन करने के बाद नर्मदा स्नान करने पहुंचे थे, जहां से नाव में बैठकर ये सभी नर्मदा नदी पार कर दूसरी ओर जा रहे थे। इस दौरान तेज हवा और आंधी से नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चार लोगों को सकुशल बचा लिया है तो वहीं एक बालक की डूबने से मौत हो गई और उसके पिता अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। लापता युवक गुजरात पुलिस के कर्मचारी हैं।

पुलिस के मुताबिक भगवान ओंकारेश्वर महादेव की तीर्थ नगरी में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की एक नाव पलटने से एक की मौत हो गई है। यह सभी श्रद्धालु गुजरात के भावनगर से दर्शन करने खंडवा के ओंकारेश्वर आए हुए थे। श्रद्धालुओं ने पहले तो भगवान ओंकारेश्वर महादेव के दर्शन किए, जिसके बाद ये सभी नर्मदा में स्नान करने गए थे, और स्नान के बाद नदी पार करने के लिए नाव के जरिए ये सभी नर्मदा के दूसरे छोर पर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम खराब होने के चलते तेज बारिश और हवा आंधी से बीच नदी में नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव असंतुलित होकर पलट गई। नाव के पलटते ही अचानक चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजद नाविकों और प्रशासन के लोगों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बचाने की कोशिश की। जिसके बाद चार लोगों को सकुशल बचा लिया गया।


भावनगर से दर्शन करने श्रद्धालुओं के साथ पहुंचे उनके ड्राइवर सूखा भाई ने बताया कि सभी ने पहले उज्जैन महाकाल दर्शन किए थे, जिसके बाद वे ओंकारेश्वर महादेव के दर्शन करने यहां आए थे। जब उनके साथी नाव में बैठ कर उस पार जा रहे थे तभी तेज बारिश और अंधी तूफान आ गया। इससे नाव पलट गई। भावनगर से आया परिवार ब्राह्मण है और पुलिस विभाग में कार्यरत है। इस परिवार के निकुंज नाम के बालक की डूबने से मौत हो गई है वहीं एक लापता है।

Share:

सचिन पायलट ने बताई 3 मांगें, 15 दिन का अल्टीमेटम देकर दी आंदोलन की चेतावनी

Mon May 15 , 2023
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Former Deputy CM Sachin Pilot) पेपर लीक और भ्रष्टाचार (paper leak and corruption) के मुद्दे पर अपनी 5 दिन की जन संघर्ष यात्रा (Jan Sangharsh Yatra) का महापुरा में समापन किया. 11 मई को अजमेर से 125 किलोमीटर की यात्रा कर जयपुर पहुंचे पायलट ने जनसभा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved