नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी boAt ने भारत में अपनी दमदार boAt Wave Electra स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है, जो धमाकेदार फीचर्स के साथ आती है. इसकी कीमत काफी कम है और मार्केट में मौजूद Noise Colorfit Loop, Amazfit Pop 2 जैसी स्मार्टवॉच को टक्कर देगी. यह कॉलिंग फीचर (calling feature) के साथ आती है. आइए जानते हैं boAt Wave Electra की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स…
BoAt Wave Electra की भारत में कीमत 1,799 रुपये है, इसको तीन कलर (ब्लैक, ब्लू और पिंक) में पेश किया गया है. वॉच को 24 दिसंबर से अमेजन से खरीदा जा सकता है.
BoAt Wave Electra में 1.81-इंच का HD रिज़ॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलता है. वॉच में स्क्वायर डायल के साथ 550 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है. यह प्रीमियम एल्यूमीनियम अलॉय डिजाइन के साथ आता है. वॉच को IP68 रेटिंग मिली है, यानी डस्ट, स्वेट और स्प्लैश रसिस्टेंट है.
BoAt Wave Electra कई हेल्थ बेनिफिट्स के साथ आती है. इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर और स्लीप ट्रैकर है. वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं. कॉलिंग के लिए वॉच में बिल्ट-इन माइक्रोफोन, स्पीकर और ब्लूटूथ है. वॉच के अंदर 50 से ज्यादा कॉन्टैक्ट्स सेव हो सकते हैं. डायल पैड से आसानी से कॉल किया जा सकता है. BoAt Wave Electra में दमदार बैटरी मिलती है. एक बार चार्ज पर वॉच 7 दिन तक चल सकेगी. वहीं ब्लूटूथ से कनेक्ट होने के बाद वॉच कम से कम दो दिन तक चलेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved