उज्जैन। महाकाल मंदिर में आरती दर्शन के नाम पर देशभर के श्रद्धालुओं से हो रही ठगी और धोखाधड़ी के बाद महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने पहली बार मंदिर के अंदर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को रुपए नहीं देने से संबंधित बोर्ड चस्पा किए हैं।
उज्जैन विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में प्रतिदिन होने वाली भस्म आरती एवं अन्य आरतियों में प्रवेश दिलाने के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ हो रही ठगी के बाद महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा पहली बार मंदिर परिसर और मंदिर के बाहर बोर्ड लगाए गए हैं। मंदिर में रोज प्रात: होने वाली भस्मारती और शयन आरती में प्रवेश दिलाने के नाम पर देशभर के श्रद्धालुओं से हजारों रुपए लिए जा रहे हैं। रुपए लेने के बाद मंदिर की आरती में प्रवेश नहीं मिलने के बाद श्रद्धालुओं ने इस संबंध में कलेक्टर को भी कई बार शिकायत की है। शिकायत करने वाले श्रद्धालुओं ने पंडितों और कर्मचारियों के खिलाफ नामजद शिकायत भी की है। आरती के नाम पर लगातार मिल रही शिकायत के बाद मंदिर प्रशासक ने इस मामले में जाँच भी करने की बात कही थी। लगातार श्रद्धालुओं के साथ हो रही ठगी के बाद मंदिर प्रबंध समिति ने मंदिर परिसर के अंदर और मंदिर के बाहर बोर्ड लगाकर श्रद्धालुओं को कहा है कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को रुपए ना दें और अगर कोई रुपए माँगता है तो इसकी शिकायत करें बोर्ड में शिकायत के लिए नंबर भी दिए गए हैं। इस मामले में महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासन मूलचंद जूनवाल बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ आरती के नाम पर रुपए लेने के बाद बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया है। कोई व्यक्ति अगर रुपए मांगता है तो उसकी सीधी शिकायत मंदिर प्रबंध समिति को की जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved