• img-fluid

    बोर्ड परीक्षा परिणाम..अक्षत ने प्रदेश और नाजिया ने जिले में बढ़ाया नागदा का गौरव

  • April 30, 2022

    नागदा। दो साल बाद माशिमं बोर्ड की 10वीं-12वीं बोर्ड की कक्षा के परिणाम जारी हुए। दोपहर 1 बजे परिणाम जारी होते ही विद्यार्थी बेसब्री से रिजल्ट देखने में लग गए। 12वीं के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश व जिले की मैरिट सूची में स्थान लाकर नागदा का मान बढ़ाया है। मदर मेरी स्कूल की 12वीं साइंस के छात्र अक्षत पिता राकेश जैन ने 96.41 अंक लाकर प्रदेश की मैरिट सूची में दसवां स्थान हासिल किया है। इसी तरह शासकीय कन्या उमावि की 12वीं साइंस की छात्रा नाजिया बानो ने 95.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले की मैरिट सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। 10वीं बोर्ड में एक भी छात्र-छात्रा मैरिट में नहीं आया है। मोहनश्री फाउंडेशन से शिक्षा ले रही वैशाली ने 85, ऋतिक ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। माता-पिता के दुलार से वंचित दो छात्रों ने शिक्षा में विशेष योग्यता हासिल की है। मोहनश्री फाउंडेशन द्वारा गोद लिए आलोट निवासी वैशाली ने दसवीं में 85 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।



    इसी तरह 12वीं गणित के छात्र ऋतिक ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए है। मोहनश्री फाउंडेशन के मनोज राठी बारदानवाला ने बताया वैशाली की माँ अपने पति को छोड़कर दूसरे के साथ रहने लगी। वैशाली का सौतेला पिता उसे बहुत प्रताडि़त करता था। 6 साल पहले वैशाली श्री राठी के संपर्क में आई थी और उन्होंने बेटी की शिक्षा का जिम्मा उठाया। इसी तरह ऋतिक की मां को उसके पिता ने मार दिया था। शराब के लिए पिता ऋतिक को प्रताडि़त करता था। इसलिए ऋतिक पिता से अलग होकर दादी के पास रहता था। दादी बर्तन मांझकर गुजारा करती थी। 8 साल पहले दादी के निधन के बाद ऋतिक अकेला पड़ गया। तब राठी ने ऋतिक व उसके भाई आकाश को गोद लेकर दोनों की पढ़ाई का जिम्मा उठाया। दसवीं में भी ऋतिक ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए थे और 12वीं में भी 90 प्रतिशत अंक लाकर विशेष योग्यता हासिल की है।

    वर्धमान में 12वीं का परिणाम 90, 10वीं का 91 प्रतिशत रहा
    श्रीराम कॉलोनी वर्धमान उमावि का 12वीं का परिणाम 90 व 10वीं का परिणाम 91 प्रतिशत रहा। 12वीं में कुल 49 विद्यार्थियों में से 30 प्रथम, 13 द्वितीय व 2 तृतीय स्थान पर रहें। मुस्कान टांक 90 प्रतिशत, अवनि रॉय 89.2 प्रतिशत अंक बनाकर स्कूल टॉपर रही। इसी तरह 10वीं में कुल 54 में से 29 प्रथम, 18 द्वितीय व तृतीय श्रेणी में 2 विद्यार्थी रहें। नरेंद्र चौहान 90.2, भूमिका धीमन 89.8 प्रतिशत अंक बनाए।

    Share:

    महिला और दिव्यांग यात्रियों के कम झटके लगने वाले कोच बन रहे परेशानी

    Sat Apr 30 , 2022
    कोच के साथ जनरेटर कोच के होने से हो रही है परेशानी उज्जैन। रेलवे ने आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने को लेकर अधिकांश ट्रेनों में एलएचबी कोच लगा दिए हैं। इन कोच से ट्रेन में झटके कम लगते हैं और एक्सीडेंट होने की स्थिति में नुकसान कम होता है, लेकिन ये कोच दिव्यांग और महिला यात्रियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved