• img-fluid

    फिर से तैयार होंगे बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र व ब्लू प्रिंट

  • February 15, 2021

    भोपाल। शासन ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के नए पैटर्न पर जारी ब्लू प्रिंट को निरस्त कर दिया था। अब मंडल पुराने पैटर्न पर नया ब्लू प्रिंट जारी करेगा। इससे मंडल की छह माह की बोर्ड परीक्षा की तैयारी बेकार चली गई। पुराने पैटर्न पर अब मंडल को ब्लू प्रिंट तैयार करना होगा। इसके लिए मंडल ने हाल ही में प्रश्नपत्र निर्माण समिति की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दे दिए हैं। फिर से सोमवार को ब्लू प्रिंट को लेकर बैठक होगी। इसके बाद मंडल की वेबसाइट पर ब्लू प्रिंट अपलोड किए जाएंगे। मंडल द्वारा सिलेबस में की गई कटौती के आधार पर अंकों का विभाजन कर ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा।
    वहीं मंडल के अधिकारियों का कहना है कि 145 विषयों का प्रश्नपत्र हर साल तैयार किया जाता है, इसमें 60 फीसद प्रश्नपत्र तैयार कर लिए गए थे। फिर से प्रश्नपत्र तैयार करने होंगे। मंडल के अधिकारी तेजी से फिर से परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। दसवीं की 30 अप्रैल से और बारहवीं की 1 मई से बोर्ड परीक्षा होना प्रस्तावित है। इस संबंध में परीक्षा की समय-सारिणी भी जारी कर दी है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा में एक माह की देरी होने की भी संभावना है, क्योंकि ब्लू प्रिंट व प्रश्न पत्र फिर से तैयार करने होंगे। इस बार बोर्ड परीक्षा में करीब 19 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।

    Share:

    भगवद गीता और PM मोदी की तस्‍वीर के साथ अंतरिक्ष में जाएगा ISRO सैटेलाइट, 28 को लॉन्चिंग!

    Mon Feb 15 , 2021
    नई दिल्ली। इसरो 28 फरवरी को पीएसएलवी-सी51 रॉकेट से ब्राजील के सैटेलाइट Amazonia-1 और और तीन भारतीय सैटेलाइट/पेलोड लॉन्च करेगा। ये तीनों भारतीय सैटेलाइट असल में भारत के ही स्टार्टअप्स द्वारा विकसित की गई हैं। इनके नाम हैं- आनंद, सतीश धवन सैटेलाइट और यूनिटीसैट. सतीश धवन सैटेलाइट को स्पेस किड्स इंडिया नाम के स्टार्टअप ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved