नई दिल्ली । भारत के कई राज्यों में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दस्तक देने वाली हैं। कुछ महीने ही बाकी हैं और छात्र पढ़ाई में जुटे हुए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया (Social media) पर एक मैसेज वायरल (message viral) हो रहा है, जिसमें दावा किया है कि अब से 10वीं की बोर्ड परीक्षा (Board Exams) ही नहीं होगी। हालांकि, जब जांच की गई तब सच्चाई कुछ और ही निकली।
बोर्ड एग्जाम बंद होने का दावा
PIB यानी प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो की तरफ से एक पोस्ट साझा की गई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अब से 10वीं के लिए बोर्ड परीक्षा नहीं होगी। वायरल मैसेज के अनुसार, ‘नई शिक्षा नीति को मिली केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी। भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित केंद्रीय सरकार की कैबिनेट स्वीकृति के बाद 36 साल बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई है।’
आगे कहा गया, ‘…खास बातें, केवल 12वीं क्लास में होगा बोर्ड। एमफिल होगा बंद, कॉलेज की डिग्री 5 साल की। 10वीं बोर्ड खत्म। अब 5वीं तक के छात्रों को मातृ भाषा, स्थानीय भाषा और राष्ट्रीय भाषा में पढ़ाया जाएगा…। पहले 10वीं बोर्ड की परीक्षा देना अनिवार्य होता था, जो अब नहीं होगा।’
सामने आया सच
PIB ने साफ किया है कि यह झूठ है। आधिकारिक एक्स हैंडल पर बताया, ‘सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार अब 10वीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा नहीं होगी। यह दावा फर्जी है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved