• img-fluid

    भारत में धूम मचाने आ गई BMW की नई एसयूवी, जानें कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ

  • December 11, 2022

    नई दिल्‍ली। दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी BMW ने भारत (India) में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी BMW XM लॉन्च कर दी है. इसे सितंबर 2022 में पहली बार दिखाया गया था. कंपनी ने इसकी कीमत 2.60 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. खास बात है कि यह पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड सेटअप (hybrid setup) के साथ आती है. यह प्लग-इन हाइब्रिड तकनीक के साथ आने वाली पहली M ब्रैंड SUV भी है. कंपनी की मानें तो गाड़ी की डिलिवरी मई 2023 से शुरू होगी.


    इंजन और पावर (Engine & Power)
    BMW XM में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 653 बीएचपी की पावर और 800 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है. इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (automatic transmission) से जोड़ा गया है. इंजन से पावर चारों व्हील को जाती है. खास बात है कि इसमें प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम भी मिलता है, जिसकी बैटरी पैक क्षमता 25.7 kWh है.

    बिना पेट्रोल भी चलेगी
    इस गाड़ी को प्योर इलेक्ट्रिक मोड(electric mode) पर 88 किमी. तक चलाया जा सकता है. बैटरी को 7.4 kW एसी फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. यह एसयूवी 4.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. गाड़ी की टॉप स्पीड 140Kmph की है.

    इस लक्ज़री एसयूवी में गोल्ड एक्सेंट के साथ बड़ा किडनी ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, और वर्टिकल स्टाइल एग्जॉस्ट मिलते हैं. इसमें 23 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. फीचर्स की बात करें तो 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9 इंच का टचस्क्रीन, ADAS टेक्नोलॉजी, एंबिएंट लाइटिंग, चार-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम मिलता है.

    Share:

    पाकिस्तानी वेब सीरीज को लेकर बवाल, हिंदुओं के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने का लगा आरोप

    Sun Dec 11 , 2022
    मुंबई। भारत और पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर सब वाकिफ हैं। दोनों देशों के ऊपर बनी कई फिल्में और सीरीज बनाई गई हैं। लेकिन इन दिनों पाकिस्तान की एक वेब सीरीज ‘सेवक द कन्फेशन’ सुर्खियों में बनी हुई, जिसको लेकर ट्विटर पर खूब हंगामा हो रहा है। लोगों का कहना है कि यह हिंदुओं के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved