• img-fluid

    भारत में इस दिन लॉन्‍च होगा BMW का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

  • December 10, 2022

    नई दिल्‍ली। वाहन निर्माता कंपनी BMW Motorrad भारत में जल्द अपना पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक टू व्हीलर BMW CE 04 लॉन्च कर सकती है। कंपनी की भारत ब्रांच ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस स्कूटर को टीज भी किया है। CE 04 ई-स्कूटर मैक्सी स्टाइल डिजाइन के साथ आता है, जिसे इस साल की शुरुआत में यूरोप में लॉन्च किया गया था। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में करीब 129 km की सर्टिफाइड रेंज देने का दावा करता है। पावर के मामले में भी यह किसी से कम नहीं है। CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-50 kmph की स्पीड 2.6 सेकंड और 0-100 kmph की रफ्तार 10 सेकंड से कम समय में पकड़ सकता है।

    BMW Motorrad ने भारत के लिए अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च टीज किया है। निर्माता ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि 10-11 दिसंबर को दिल्ली में कंपनी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 लॉन्च करने वाली है। BMW Motorrad पहले ही CE 04 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। भारत में इसकी कीमत की जानकारी तो लॉन्च के बाद सामने आने की उम्मीद है, लेकिन यदि अन्य मार्केट की बात करें, तो अमेरिका में BMW CE 04 की कीमत 11,795 डॉलर (करीब 9.71 लाख रुपये) से शुरू होती है।


    BMW CE 04 को पहली बार 2017 में एक कॉन्सेप्ट के पेश किया गया था और 2020 में इसका नियर प्रोडक्शन मॉडल तैयार हुआ था। इसके बाद, जुलाई 2021 में इसका फाइनल प्रोडक्शन-रेडी मॉडल पेश किया गया। बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन 2021 के आखिर में शुरू किया गया और आखिरकार, इस साल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया।

    जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि CE 04 एक 8.9kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जो लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है। ये सिस्टम स्कूटर के लिए कम से कम 20bhp की पावर पैदा करता है। मोटर का मैक्सिमम पावर आउटपुट 42 hp और पीक टॉर्क 62Nm है। यह 2.6 सेकेंड में 0-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार और 10 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है। वर्ल्ड मोटरसाइकिल टेस्ट साइकिल (WMTC) टेस्टिंग प्रोग्राम के अनुसार, इसका लिथियम आयन बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 129 किमी की रेंज देता है।

    Share:

    55 करोड़ की जुगाड़ निगम को अपने खजाने से करना पड़ेगी

    Sat Dec 10 , 2022
    मामला ग्रीन बॉण्ड की शासन से मिली अधूरी मंजूरी का, परिषद् से मंजूर 305 करोड़, तो शासन ने गारंटी दी 250 करोड़ की ही इंदौर।  नगर निगम (Municipal Corporation) की परिषद् ने अभी अपनी पहली बैठक में जिन प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी, उसमें जलूद में स्थापित होने वाला 60 मेगावाट का सोलर प्लांट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved