लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW भारत (India) में 13 दिसंबर को एक और इलेक्ट्रिक कार पेश करने वाली है। इस ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV car) का नाम BMW iX है और कंपनी इसे पहले ही अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। ग्लोबल मार्केट में इस कार के दो मॉडल आते हैं, जिनमें से पहला बेस मॉडल iX XDrive 40 है और दूसरा प्रीमियम iX XDrive 50 है। दोनों में क्रमश: 330PS मैक्सिमम व पावर 630Nm पीक टॉर्क और 530PS मैक्सिमम पावर व 765Nm पीक टॉर्क मिलता है। दोनों ही वेरिएंट डुअल-मोटर सेटअप के साथ आते हैं। खबरों की मानें, तो भविष्य में इस लाइनअप में iX M60 भी शामिल होगी, जिसमें 600PS की मैक्सिमम पावर मिलेगी।
पिछले कुछ समय से यह कयास लगाए जा रहे थे कि BMW जल्द भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में धमाल मचाने के लिए अपनी इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी। अब, कंपनी ने घोषित कर दिया है कि 13 दिसंबर को भारत में BMW iX इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया जाएगा। iX के लॉन्च के बाद आने वाले कुछ महीनों में कंपनी भारत में और दो इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रही है।
बीएमडब्ल्यू की यह अपकमिंग ईवी (upcoming electric cars in India) में हेक्सागोनल आकार का स्टीयरिंग व्हील मिलता है। मुख्य आकर्षण इसका डुअल-डिस्प्ले सेटअप है, जिसमें 12.3 इंच का डिज़िटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम है। इसमें 4D ऑडियो, 5G मोबाइल कनेक्टिविटी और एक विशाल सनरूफ शामिल है। यह इलेक्ट्रिक कार एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस आती है, जिसमें लेन कीप असिस्ट, फ्रंट कोलाइजन वार्निंग और रिमोट-थेफ्ट रिकॉर्डर शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved