• img-fluid

    मार्केट में धूम मचाने आ गई BMW की नई कार, जानें कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ

  • October 29, 2022

    नई दिल्ली । लग्‍जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW India ने भारत में X6 ’50 Jahre M Edition’ (एक्स6 ’50 जहरे एम एडिशन’) लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में BMW X6 ’50 Jahre M Edition’ की एक्स-शोरूम कीमत 1.11 करोड़ रुपये तय की गई है। इस भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के तौर पर लाया जाएगा। BMW X6 ’50 Jahre M Edition’ के लिए बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए की जा सकती है। बीएमडब्ल्यू कार के इस स्पेशल एडिशन को सीमित संख्या में बेचेगी। कंपनी अपनी X6 को स्पोर्ट्स एक्टिविटी कूपे (SAC) कहती है क्योंकि इसकी स्लोपिंग रूफ डिजाइन दी गई है।

    बीएमडब्ल्यू इंडिया ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह M सब-ब्रांड का जश्न मनाने के लिए 10 एक्सक्लूसिव ’50 जहरे एम एडिशन’ लॉन्च करेगी जो हाई परफॉर्मेंस वाली कारें है। X6 से पहले, ब्रांड ने M5 Competition, M8 Competition Coupe, M340i, X4 M Sport, 630i M Sport, X7 40i M Sport, M4 Competition और 530i M Sport लॉन्च किए हैं।


    क्या है खास
    बीएमडब्ल्यू के वाहनों की ‘M’ रेंज ज्यादा ड्राइवर-केंद्रित और हाई परफॉर्मेंस मॉडल हैं जो बीएमडब्ल्यू के एम-डिवीजन द्वारा बनाए गए हैं। ’50 जहर एम एडिशन’ बीएमडब्ल्यू के एम डिवीजन की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए बनाई गई है। नए स्पेशल एडिशन में कॉस्मेटिक के साथ-साथ मैकेनिकल अपग्रेड भी किए गए हैं।

    इंजन पावर और स्पीड
    मैकेनिकल अपग्रेड की बात करें तो, X6 ’50 जहरे एम एडिशन’ में एम कैलीपर्स, एम स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और एडेप्टिव एम सस्पेंशन मिलता है। इसमें एक 3-लीटर इनलाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 340 hp का पावर आउटपुट और 450 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 5.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है।

    लुक और डिजाइन
    अन्य ’50 जहर एम एडिशन’ कारों की तरह, इसमें में भी एम बैजिंग हैं जो क्लासिक ‘बीएमडब्ल्यू मोटरस्पोर्ट’ लोगो से प्रेरित है। X6 ’50 जहरे एम एडिशन’ एक किडनी ग्रिल, 20 इंच के अलॉय व्हील, रेड ब्रेक कैलीपर्स और एक खास फ्रंट एप्रन, बढ़े हुए एयर इनलेट और एडिशनल कैरेक्टर लाइन के साथ साइड सिल्स के साथ आता है।

    फीचर्स
    कार बीएमडब्ल्यू लेजरलाइट्स से लैस है जिसकी रेंज 500 मीटर तक है। इसमें एलईडी टेल लैंप, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, स्पोर्ट्स सीट, वायरलेस चार्जिंग, पावर्ड टेलगेट, डोर प्रोजेक्टर और बहुत कुछ हैं।

    Share:

    नौकरी देने में भारत का रक्षा विभाग पूरी दुनिया में अव्वल, अमेरिका और चीन भी पीछे

    Sat Oct 29 , 2022
    नई दिल्ली। भारत में रोजगार (employment in india) और खासकर सरकारी नौकरी (Government Job) पर अक्सर जोरदार बहस होती है, लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट ने विपक्ष की बोलती बंद कर दी! स्टेटिस्टा’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का रक्षा मंत्रालय 29.2 लाख लोगों के नौकरी देने के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved