• img-fluid

    जबरदस्त फीचर्स के साथ BMW M4 कॉम्पीटिशन कूपे भारत में लॉन्च

  • February 21, 2022

    नई दिल्‍ली। BMW ग्रुप इंडिया ने आज नई BMW M4 कॉम्पीटिशन कूपे को लॉन्च किया है। पेस.सेटिंग हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार आज से कम्प्लीटली बिल्ट.अप यूनिट (CBU) के तौर पर पर उपलब्ध है। इस संबंध में BMW ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पावाह ने कहा कि पिछले 50 सालों सेए BMW उन लोगों के लिए बनी है जो हाई परफॉर्मेंस और बेहतरीन उत्कृष्टता का आनंद उठाते हैं। नई BMW M4 कॉम्पीटिशन कूपे विशिष्ट संयोजनों के साथ बिना किसी समझौते के ट्रैक एवं स्ट्रीट का अनुभव एक नए स्तर पर लेकर जाता है। शानदार इंजीनियरिंग ड्राइविंग डायनैमिक्सए एड्रेनलिन.फ्युल्ड बॉडी स्टाइलिंगए हेड.टर्निंग रोड प्रजेंस का असाधारण वादा करती है। साथ ही इसने अपनी मोटरस्पोर्ट की मशहूर लेगेसी को बरकरार रखा है।
    इसकी तुलना में नई दिल्ली में रोल्स-रॉयस फैंटम की शुरुआती कीमत 8.99 करोड़ और नई दिल्ली में रोल्स-रॉयस घोस्ट की शुरुआती कीमत 6.95 करोड़ है।



    BMWग्रुप इंडिया ने गुरुवार को नई बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन कूपे की लॉन्चिंग की है। लग्जरी हाई-परफॉर्मेंस कूपे कार सिंगल पेट्रोल वैरिएंट में उपलब्ध है। जर्मन लग्जरी कार मार्की भारत में इस हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कूप को पूरी तरह से बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में बेचेगी।

    शानदार कलर ऑप्शन
    BMW M4 Competition कई कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध कराई गई है, ये स्काईस्क्रेपर ग्रे, पोर्टिमाओ ब्लू, ब्लैक सैफायर, साओ पाउलो येलो, टोरंटो रेड और अल्पाइन व्हाइट नॉन-मेटालिक में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। इसके साथ ही, BMW इंडिया वैकल्पिक मैटेलिक पेंट फिनिश की पेश की गई है, ये कलर्स हैं – तंजानाइट ब्लू, द्रविड़ग्रे, एवेंट्यूरिन रेड, फ्रोजन ब्रिलियंट व्हाइट, फ्रोजन पोर्टिमाओ ब्लू Tanzanite Blue, Dravitgrey, Aventurine Red, Frozen Brilliant White, Frozen Portimao Blue)। इसके अलावा, ऑटोमेकर बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल स्पेशल पेंटवर्क्स जैसे फ्रोजन ऑरेंज, फ्रोजन ब्लैक, फ्रोजन डीप ग्रे भी पेश कर रहा है।

    दमदार इंजन
    नई BMW M4 Competition xDrive में 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बो, स्ट्रेट-सिक्स इंजन दिया गया है जो 501bhp और 650Nm का टार्क जनरेट करता है, ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए इसमें आठ-स्पीड एम स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स मिलता है। ये xDrive सिस्टम के जरिए ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम को पावर देता है। ये कार 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड हासिल कर सकती है। इसमें अंडरस्टीयर और ओवरस्टीयर दोनों पर कंट्रोल दिया गया है।

    BMW M4 Competition की खासियत
    BMW की सबसे शानदार वाहनों में शुमार की जाने वाली कार में लेजरलाइट के साथ एडजस्टेबल एलईडी हेडलाइट्स, एक्सड्राइव पर स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में दी गई हैं। सनरूफ में हाई-टेक कार्बन फाइबर रीइन्फोर्स्ड पॉलीमर (CFRP) ट्रीटमेंट मिलता है।। इसमें प्रोफाइल को फ्रंट साइड 19-इंच M लाइट-अलॉय व्हील्स के साथ इनक्रीस किया गया है, बैक पोर्सन में 20-इंच 275/35 ZR19 और 285/30 ZR20 टायर्स के साथ शॉड हैं। इसमें 440-लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।



    BMW M4 Competition के फीचर्स
    इसमें तीन-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइट सहित एलईडी इंटरनल लाइट अरेंजमेंट और एक हाई-फाई स्पीकर सिस्टम दिया गया है। लग्जरी कार में 12.3 इंच का स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, इसे आईड्राइव कंट्रोलर के साथ-साथ स्टीयरिंग व्हील, वॉयस कंट्रोल पर मल्टीफंक्शन बटन से नियंत्रित किया जा सकता है। BMW M4 कॉम्पिटिशन में पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, ब्रेक फंक्शन के साथ क्रूज कंट्रोल और ब्रेक इंटरवेंशन के साथ फ्रंट कोलिजन वार्निंग, स्टीयरिंग असिस्टेंस, अटेंशन असिस्टेंट और स्पीड लिमिट इंफो सिस्टम दिया गया है। कार में चंकी व्हील आर्च भी दिए गए हैं। कार डबल-स्पोक स्टाइल के साथ 19 इंच के पहियों पर चलती है। यह एडेप्टिव एम सस्पेंशन, एम स्पोर्ट डिफरेंशियल, एम कंपाउंड ब्रेक से भी लैस है।

    Share:

    धर्मान्तरण की साजिश रचने वाले चारों आरोपियों का जेल वारंट जारी

    Mon Feb 21 , 2022
    बैतूल। भैंसदेही थाना क्षेत्र के उदामा ग्राम (Udama village of Bhainsdehi police station area) में शनिवार को घटित धर्मान्तरण की साजिश (conspiracy to convert) रचने, हिन्दू धर्म के खिलाफ अपशब्द कहने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले को पुलिस ने खासी गंभीरता से लिया है। पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के निर्देशन एवं एसडीओपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved