• img-fluid

    BMW ने लांच की दो नई बॉक्सर इंजन वाली बाइक्स, कई बेहतरीन फीचर्स से लैस

  • July 08, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । BMW ने हाल ही में भारत (India) में दो नए बॉक्सर इंजन (Boxer Engines) वाली बाइक्स लॉन्च करके अपने पोर्टफोलियो को और भी बढ़ा दिया है। हम BMW R12 और R12 NineT की बात कर रहे हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 19.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। दोनों बाइक्स एक ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं, लेकिन स्टाइल और फीचर्स में सबसे अलग है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

    कैसी है BMW R12 और R12 NineT?
    BMW ने अपने पोर्टफोलियो में और भी क्लासिक मोटरसाइकिलें जोड़ने के लिए भारत में R 12 क्रूजर और R 12 nineT को लॉन्च किया है। दोनों मोटरसाइकिलों के लिए कीमतें घोषित कर दी गई हैं। सीबीयू (कंप्लीटली बिल्ट यूनिट्स) रूट के कारण इनकी कीमतें ज्यादा हैं। कंपनी ने सितंबर 2024 में डिलीवरी शुरू करने की घोषणा की है।


    कीमत कितनी है?
    BMW R 12 क्रूजर की कीमत 19.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि R 12 NineT रोडस्टर की कीमत 20.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। R 12 क्रूजर में ब्लैकस्टॉर्म मेटैलिक में बेस, ऑप्शनल स्टाइल – ऑप्शन 719 में अवस सिल्वर मेटैलिक और ऑप्शनल कलर एवेंटुरिन रेड मेटैलिक शामिल हैं।

    पावर और प्रदर्शन
    दोनों मोटरसाइकिलें 1,170cc 2-सिलेंडर बॉक्सर इंजन से लैस हैं, जो एयर और ऑयल कूलिंग सेटअप से लैस हैं। BMW R 12 क्रूजर में यह इंजन 6,500RPM पर 95BHP और 6,000RPM पर 110NM का टॉर्क जेनरेट करता है। BMW R 12 nineT में यह इंजन 7,000RPM पर 109BHP और 6,000RPM पर 115NM का टॉर्क जेनरेट करता है।

    कई गजब फीचर से लैस
    इन बाइक्स में यूएसडी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, फ्रंट में 4-पॉट कैलिपर्स के साथ ड्यूल 310MM डिस्क ब्रेक सेटअप, BMW Motorrad ABS Pro, डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल और ये सभी एक नए हल्के स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर माउंट किए गए हैं। R 12 में 19-इंच फ्रंट और 16-इंच रियर व्हील हैं, जो 100-सेक्शन फ्रंट और 150-सेक्शन रियर टायर से लैस हैं। R 12 nineT में दोनों तरफ 17-इंच के व्हील हैं।

    Share:

    बिहार : CTET परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा, 12 मुन्नाभाई गिरफ्तार, जानिए कैसे धराए

    Mon Jul 8 , 2024
    पटना. बिहार में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)-2024 में बड़ा फर्जीवाड़ा (Big fraud) सामने आया है. रविवार को आयोजित हुई परीक्षा (exam) में दूसरे अभ्यर्थियों (Candidates) की जगह परीक्षा देते हुए दो महिलाओं समेत 12 लोगों को गिरफ्तार (12 Munnabhai arrested) किया गया है. इसको लेकर पुलिस ने कहा कि रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved