नई दिल्ली: बीएमडब्ल्यू (BMW) ने गूगल क्लाउड (Google Cloud) के साथ एक साझेदारी की है, जिसकी मदद से वह अपने कस्टमर को एक खास सुविधा देना चाहती है. दरअसल, बीएमडब्ल्यू की इलेक्ट्रिक व्हीकल (BMW Electric vehicle) जैसे बीएमडब्ल्यू आई4 (BMW i4) और बीएमडब्ल्यू आईएक्स (BMW iX) को खरीदने की इच्छा रखने वाले यूजर्स को ऑग्यूमेंटेट रिएलिटी के जरिए एक्सपीरियंस देगा.
इस फीचर्स की मदद से यूजर्स को कार को चलाने का रियल वर्ल्ड एक्सपीरियंस मिलेगा, जो उनके लिए बेहद ही उपयोगी साबित होगा. यह फंक्शन बीएमडब्ल्यू आई 4 और आईएक्स में मौजूद तकनीक के मद्देनजर तैयार किया गया है और उसकी मदद से इच्छुक खरदीदार कार खरीदने से पहले रियर वर्ल्ड में कार चलाने जैसा एक्सपीरियंस कर सकेंगे. यह एक्सपीरियंस कार खरीदने का फैसला लेने में बहुत ही मददगार है.
क्या होगा फायदा
BMW गूगल क्लाउट के ऑग्यूमेंटेट रिएलिटी टेक्नोलॉजी की मदद से इन कारों की फोटो रिएलिस्टिक डीटेल्स तैयार करेगी. इच्छुक खरीददार इसकी खास तकनीक की मदद से इन इलेक्ट्रिक कार में मौजूद हर एक तक जानकारी को बारीकी से देख सकेंगे और इस्तेमाल भी कर पाएंगे.
गूगल क्लाउड ने इस्तेमाल की लीडिंग टेक्नोलॉजी
गूगल क्लाउड में दिग्गज कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें लाखों पोलीगन हैं. इनकी मदद से इस इलेक्ट्रिक व्हीकल का रेंडर्स तैयार किया गया है, जो रियल वर्ल्ड की तरह लोगों को असली जैसा एक्सपीरियंस देगी. बीएमडब्ल्यू की यह एक अनोखी पहल है और इलेक्ट्रिक कार एक एक महंगा व्हीकल है, जिसे हर किसी के हाथ में नहीं दिया जा सकता है.
वर्चुअल डेमो की सुविधा
इस वर्चुअल डेमो की मदद से यूजर्स लाइट एडजेस्ट के अलावा कार के डोर्स को ओपेन और क्लोज कर सकेंगे. बीएमडब्ल्यू नोर्थ अमेरिकी के हेड ऑफ ब्रांड कम्यूनिकेशन और स्ट्रैटजी अल्बी पेगेंसटेर्ट ने जानकारी शेयर की है कि यह तकनीक उन लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी. यह तकनीक एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म दोनों पर काम करेगी. बताते चलें कि भारत में टाटा मोटर्स और एमजी मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार को काफी पसंद किया जा रहा है, जहां टाटा मोटर्स किफायती सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कार मुहैया करा रही हैं, वहीं एमजी जेड एस ईवी एक एसयूवी कार है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved