• img-fluid

    BMW जल्द ही लांच करने वाली है ऐसी कार जिसमे सिर्फ एक बटन दबाते ही आप बदल सकते है रंग

  • January 08, 2022

    बीएमडब्लू (BMW) कंपनी की कारो से आज कल दुनिया का बच्चा वाकिफ है। बीएमडब्लू (BMW) इस बार बाजार में एक ऐसी कार को लांच करने वाली है जो लग्ज़री ही नहीं बल्कि इमेजिनरी भी है। जी हां ऐसी कार जिसकी अब तक कल्पना ही की जा सकती थी। बीएमडब्लू (BMW) दुनिया की पहली रंग बदलने वाली कार लेकर आई है।

    इस कार का नाम बीएमडब्लू (BMW) iX Flow रखा गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक इंक टक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो आमतौर पर ई-रीडर्स में पाई जाती है। यह कार के एक्सटीरियर को ग्रे और व्हाइट से बनने वाले अलग-अलग पैटर्न में बदल सकती है। इस कार में एक और खास बात यह है कि इसके रियर पैसेंजर के लिए इसमें 32 इंच की सिनेमा स्क्रीन दी गई है, जो कि बेहतरीन साउंड सिस्टम से लैस है।

    बीएमडब्ल्यू रिसर्च इंजिनियर स्टेला क्लार्क ने कहा ” हमने जिस मैटिरियल का इस्तेमाल किया है यह एक पतले पेपर की तरह है,और हमारी चुनौती थी कि हमें इसे कार जैसे 3डी ऑब्जेक्ट पर इस्तेमाल करना था।” दरअसल, कार की सतह पर ई-इंक कोटिंग दी गई है। इसमें सफेद रंग के नेगेटिव चार्ज और काले रंग के पॉजिटिव चार्ज पिगमेंट (Positively Charged Pigments) हैं। फोन ऐप के जरिए जब इन पिगमेंट्स को सिग्नल भेजा जाता है तो ये सरफेस के रंग को बदल देते हैं।

    स्टेला क्लार्क (stella clark) ने यह भी कहा, “मेरी नजर में इस टक्नोलॉजी का सबसे बढ़िया उपयोग सनलाइट रिफ्लेक्शन (Sunlight Reflection) के लिए कर सकते हैं। गर्म या धूप वाले दिन में सूरज की रोशनी को रिफ्लेक्ट करने के लिए कार को सफेद रंग में बदल सकते हैं। जबकि ठंड के दिन में गर्मी को एब्सॉर्ब करने के लिए इसे काले रंग में कर सकते हैं।”

    इस कार को लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रिक शो (CES) में पेश किया गया है। भविष्य में रंग बदलने के लिए कार के डैशबोर्ड पर एक बटन दिया जाएगा। साथ ही यह हाथ के इशारों से भी कंट्रोल हो सकेगा।

    Share:

    तिहाड़ के कैदियों से औचक निरीक्षण के दौरान 19 मोबाइल फोन बरामद

    Sat Jan 8 , 2022
    नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की तिहाड़ जेल (Tihad jail) में कैदियों (Prisoners) के पास से औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) के दौरान कम से कम 19 मोबाइल फोन (19 Mobile Phones) बरामद किए गए (Recovered) । एक अधिकारी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि जेल अधिकारियों ने 6-7 जनवरी की दरमियानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved