BMW ने भारत में लॉन्च की दो आकर्षक मोटरसाइकिल, फीचर्स मिलेंगे जबरदस्त, जानें कीमत
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने दोपहिया वाहन बनाने की ईकाई BMW Motorrad India (बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया) ने भारत में नई R 1250 GS और R 1250 GS Adventure BS6 एडवेंचर मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे दो ट्रिम्स – R 1250 GS और R 1250 GS Adventure में उतारा है। कंपनी ने बीएमडब्ल्यू मोटरराड डीलरशिप पर बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी है।
कितनी है कीमत
BMW Motorrad की R 1250 GS और R 1250 GS एडवेंचर को सिर्फ प्रो वेरिएंट में पेश किया गया है। R 1250 GS Pro की कीमत 20.45 लाख रुपये है, जबकि R 1250 GS एडवेंचर प्रो की एक्स-शोरूम कीमत 22.4 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने कहा है कि यह मोटरसाइकिल्स की इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं। यानी कुछ समय बाद इन्हें बढ़ाया जा सकता है। कंपनी इस मोटरसाइकिल को सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) के तौर पर आयात करेगी और भारत में इनकी बिक्री करेगी।
इंजन और पावर
इंजन और पावर 2021 R 1250 GS और R 1250 GS Adventure मोटरसाइकिलों में 1,254 cc, ट्विन-सिलेंडर बॉक्सर इंजन मिलता है जो वेरिएबल वॉल्व टाइमिंग के साथ आता है। यह इंजन 7,750 rpm पर 134 bhp का मैक्सिमम पावर और 6,250 rpm पर 143 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ हाइड्रॉलिकली ऑपरेटेड क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
शानदार फीचर्स R 1250 GS रेंज को 2021 मॉडल के लिए कई अपडेट मिले हैं। बाइक एडाप्टिव कॉर्नरिंग लाइट के साथ आती हैं जिसमें एक स्विवलिंग हेडलैंप, हीटेड राइडर और पीछे की सीटों के साथ-साथ 5 सेटिंग्स के साथ हीटेड ग्रिप्स शामिल हैं। R 1250 GS एडवेंचर में स्टोरेज कम्पार्टमेंट, एंडुरो फुटरेस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।
बाइक कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें एक फुल-एलईडी लाइटिंग सेटअप, एक यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और एक ब्लूटूथ-इनेबल्ड टीएफटी डिस्प्ले शामिल होगा। इसके अलावा ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ABS प्रो, और हिल-स्टार्ट कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड राइडिंग एड्स फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
मोटरसाइकिल की ऑप्शनल किट में इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल सस्पेंशन, ऑटोमेटेड हिल-स्टार्ट कंट्रोल, डायनेमिक ब्रेक असिस्टेंट, राइड प्रो मोड्स (डायनेमिक, डायनेमिक प्रो, एंडुरो और एंडुरो प्रो) और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स होंगे। स्टैंडर्ड R 1250 GS में अलॉय व्हील्स दिया जाएगा, जबकि हाई-स्पेक एडवेंचर ट्रिम में ट्यूबलेस-टायर कम्पैटिबल स्पोक व्हील्स मिलेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved