• img-fluid

    BMW 2 सीरीज की कार लॉन्च, इस धांसू कार की कीमत है 45 लाख से कम

  • December 09, 2020

    नई दिल्ली। महंगी कारें बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रान कप ब्लैक शेडो एडीशन लॉन्च कर दी है। यह कार चेन्नई स्थित बीएमडब्ल्यू प्लांट में बनी है। एम स्पोर्ट्स डिजाइन वाली बीएमडब्ल्यू की इस धांसू कार को भारत में 42.3 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे ब्लैक शैडो एडिशन की बिक्री भारत में 7 दिसंबर से शुरू होगी। बेहद स्टाइलिश और आकर्षक दिखने वाली इस लग्जरी कार को आप बीएमडब्ल्यू की साइट शाप।बीएमडब्ल्यू।इन पर जाकर बुक कर सकते हैं और खरीद सकते हैं।

    बीएमडब्ल्यू ने बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे ब्लैक शैडो एडिशन को अल्पाइन व्हाइट और ब्लैक साफीयर कलर में लॉन्च किया है। यह कार कंपनी की 22-d एम स्पोर्ट्स वेरियंट पर बेस्ड है, जिसमें हाई ग्लॉस ब्लैक मेश स्टाइल फ्रंट ग्रिल, ब्लैक एक्सटीरियर मिरर कैप्स, ब्लैक क्रोम पाइप फिनिशर्स, वाई शेप वाली 18 इंच की जेट ब्लैक मैट व्हील्स समेत अन्य धांसू खूबियां हैं। बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे ब्लैक शैडो एडिशन में खास ड्राइवर बेस्ड कॉकपिट और पैनोरमा ग्साल सनरूफ के साथ ही इलेक्ट्रिकल मेमरी फंक्शन वाली स्पोर्ट्स सीट्स, रियर सीट बैकरेस्ट, 12।3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत अन्य इंटीरियर फीचर्स हैं।

    बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे ब्लैक शैडो एडिशन की इंजन क्षमता की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का ट्विन पावर टर्बो डीजल इंजन लगा है, जो 190बीएचपी की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट्स ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है। बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे ब्लैक शैडो एडिशन की बाकी खूबियों की बात करें तो इसमें 10।25 इंच का जेस्चर कंट्रोल और ऐपल कार प्ले सपोर्ट वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है।

    साथ ही इस कार के सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, डायनैमिक स्टैबिलिटी कंट्रोस, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ड्राइविंग स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स हैं। बीएमडब्ल्यू की यह नई कार महज 7.5 सेकंट में 100केएमपीएच की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार को यूजर ईको, पीआरओ, कम्फोर्ट और Sport जैसे 4 मोड में ड्राइव कर सकते हैं, जिनमें अलग-अलग खूबियां हैं। यह कार लॉन्च कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स से लैस है।

    Share:

    Mahindra कंपनी की इन कारों की खरीद पर मिल रहा है 3 लाख तक का धमाका डिस्‍काउंट ऑफर

    Wed Dec 9 , 2020
    दोस्‍तों आप तो जानतें हैं कि कोरोना काल में आटोमोबाईल कंपनियों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है और अब उस नुकसान की भरपाई करने के लिए ऑटोमोबाईल कंपनिया कारो की खरीद पर एक से बढ़कर एक ऑफर दे रही है अगर आप फेस्टिव सीजन में कार नहीं खरीद पाएं हैं तो Mahindra आपके लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved