• img-fluid

    शासकीय परिसर में बीएमओ कर रहे प्राईवेट प्रेक्टिस

    November 18, 2022

    • डॉ. गेडाम की जारी है मनमानी, लुट रही है गरीब जनता

    राजू रामटेक्कर
    लांजी। सिविल अस्पताल लांजी में भले ही मरीजों के इलाज की पर्याप्त सुविधाएं न हों पर बीएमओ डॉ. प्रदीप गेडाम के शासकीय परिसर में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन सुविधाओं का लाभ देने के लिए सिविल अस्पताल के डॉक्टर मरीजों से मनमानी शुल्क जरूर ले लेते हैं। यहां बीएमओ से लेकर डॉक्टर तक सभी की ऐसी सेटिंग है कि गरीब मरीज लुट रहे हैं और डॉक्टर फ ल-फूल रहे हैं। यहां पदस्थ महिला डॉ. सुजाता गेडाम जो बीएमओ डॉ. प्रदीप गेडाम की धर्मपत्नी है अपने पति और सिविल अस्पताल लांजी के बीएमओ डॉ. प्रदीप गेडाम के साथ ही शासकीय आवास में क्लीनिक चलाकर गर्भवती महिलाओं की जांच करती हैं और गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी करने हेतु अपने परिचित आमगांव महाराष्ट्र में संचालित सोनोग्राफी सेंटर में भेजा जाता है जहां नियत शुल्क से कहीं अधिक ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं ने शुल्क वसूला जा रहा है। यही कारण है कि आज तक बीएमओ द्वारा सिविल अस्पताल में सोनाग्राफी की मशीन होते हुए भी अल्ट्रासाउंड टेक्रीशियन की मांग नहीं की जा रही है।


    शासकीय आवास बना प्राईवेट प्रेक्टिस सेंटर
    अग्रिबाण की टीम जब डॉ. बीएमओ के शासकीय आवास में यहां की हकीकत जानने पहुंची तो देखा कि कुछ महिलाएं बीएमओ डॉ. गेडाम के घर के सामने बैठी हैं जहां उनका प्राईवेट इलाज महिला चिकित्सक डॉ. सुजाता गेडाम के द्वारा किया जा रहा था। थोड़ी देर रुके तो नाजारा साफ है मैडम ने उन्हें सोनोग्राफी जांच लिखी और बोला जाकर आमगांव महाराष्ट्र के सोनोग्राफी सेंटर से जांच करवा लो इससे सोनोग्राफी सेंटर चलाने वाले भी खुश और मैडम का भी कमीशन पक्का। सिविल अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन होने के बावजूद मशीन धूल खा रही है परंतु नियमित टेक्रिशियन की मांग नहीं की जा रही है।

    हमेशा व्यस्तता का हवाला देती हैं डॉ सुजाता गेडाम
    लगातार देखने में आया है की जब भी लांजी क्षेत्र में सोनोग्राफी या उससे जुड़ी कोई समस्या उठाई जाती है तो सिविल अस्पताल लांजी में पदस्थ चिकित्सक डॉ. सुजाता गेडाम द्वारा हमेशा ही अपनी व्यस्तता का हवाला दिया जाता है जबकि नगर की प्रबुद्ध जनता सब जानती है की मैडम शासकीय अस्पताल में कम और शासकीय परिसर में बने अपने परिसर के क्लीनिक में ही ज्यादा व्यस्त रहती हैं।



    बीएमओ की मेहरबानी से निजी मेडिकल की मौज
    दूसरी ओर बीएमओ डॉ. गेडाम की मेहरबानी सोनोग्राफी संचालकों के अलावा कुछ निजी मेडिकल वालों की भी मौज बनी हुई है और वे लगातार इसका फायदा उठाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब मरीजों को मंहगी दवाईयां खरीदने के लिये मजबूर कर रहे है, इसका कारण यह है की चिकित्सक द्वारा अपनी पर्ची में ऐसी दवाईयां लिखी जाती है जो सिविल अस्पताल मेे तो होती ही नहीं है उससेे विवश होकर मरीज जाए तो जाए कहां?

    लांजी में स्वयं का आवास, पर नहीं छूट रहा शासकीय आवास का मोह
    यहां यह बताना लाजमी है की बीएमओ डॉ. प्रदीप गेडाम का स्वयं का एक आवास लांजी-बालाघाट रोड पर है जो सभी सेवाओं से परिपूर्ण है परंतु डॉ. गेडाम दंपत्ति द्वारा उस आवास में स्वयं न रहते हुए उसे किराये पर देकर शासकीय आवास में कब्जा जमाए बैठे है ताकि उच्चाधिकारियों की नजर में हमेशा शासकीय अस्पताल में सेवा देना दर्शाया जा सके। वहीं डॉ. सुजाता गेडाम द्वारा भारी कमीशन और लाभ कमाने के उद्देश्य से सीजर ऑपरेशन के लिये पहुंची महिलाओं से एक सीजर ऑपरेशन के 7 से 8 हजार रूपये वसूले जा रहे है और उनसे निजी दवाई दुकानों से दवाई खरीदने के लिये मजबूर किया जाता है और तो और इनकी मनमानी यहां नहीं थमती डॉ. सुजाता गेडाम द्वारा महिला मरीजों से सीजर के लिये राशि वसूलने के बावजूद उनका सीजर शासकीय अस्पताल में किया जाता है।

    Share:

    नलखेड़ा में अतिक्रमण की भरमार... जनता बेहाल

    Fri Nov 18 , 2022
    मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने के लिए रहवासियों ने दिया आवेदन-क्या परिषद इससे निजात दिला पाएगी या और अधिक बढ़ेगा नलखेड़ा। नगर की मुख्य सड़के अतिक्रमण की चपेट में है जिसके चलते आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छोटे-छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े से बड़े रसूखदारों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved