img-fluid

BMCM: ठीक एक दिन बदली ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज डेट, जानिए अब कब होगी रिलीज

April 09, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ(Akshay Kumar and Tiger Shroff) की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस साल की मोस्ट अवेटेड (most awaited)फिल्मों में शुमार (included in films)है। फिल्म सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को रिलीज(release on april) होने जा रही थी लेकिन अब ठीक एक दिन पहले इसकी रिलीज डेट बदल दी गई है। इतना ही नहीं फिल्म के कई सीन हटा भी दिए गए हैं। अक्षय कुमार, वासु भगनानी और निर्देशक अली अब्बास जफर ने साथ बैठकर फिल्म का रन टाइम घटाने की कोशिश की है और इस तरह तकरीबन 8 मिनट के सीन हटा दिए गए हैं। लेकिन असली सवाल यह है कि अगर 10 अप्रैल को नहीं तो फिर यह फिल्म कब रिलीज होगी?


‘बड़े मियां छोटे मियां’ की नई रिलीज डेट

फैंस को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि मेकर्स आपको ज्यादा इंतजार नहीं करवाएंगे। फिल्म की रिलीज डेट सिर्फ एक दिन आगे शिफ्ट की गई है। अब BMCM थिएटर्स में 10 की जगह 11 अप्रैल को रिलीज होगी। यह फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है और इसके ट्रेलर ने फैंस का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दिया था। अब जब इसकी रिलीज में गिनती के दिन बचे हैं। तब अचानक बड़ा बदलाव किया जाना किस वजह से रहा है?

क्यों बदली गई BMCM की रिलीज डेट?

इस सवाल का जवाब वही है जो कि ज्यादातर मामलों में रिलीज डेट बदलने को लेकर रहता है। फिल्म की रिलीज डेट ‘ईद’ पर रखी गई थी, लेकिन ‘ईद’ एक दिन आगे शिफ्ट हो जाने के चलते मेकर्स ने तारीख में बदलाव किया है और अब इसे 11 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। रिलीज डेट बदलने का एक नुकसान यह हुआ है कि अब इसके पेड प्रिव्यू शोज नहीं चलाए जाएंगे और दर्शकों को यह फिल्म सीधे थिएटर्स में देखने को मिलेगी। पहले 10 तारीख की शाम को पेड प्रिव्यू शोज रखने का फैसला किया गया था।

इस तरह किया नई रिलीज डेट का ऐलान

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ हाल ही में अपनी फिल्म को प्रमोट करने UAE पहुंचे हुए थे जहां उन्होंने फैंस को एडवांस में ईद की मुबारकबाद दी। दोनों ने एक सोशल मीडिया पोस्ट की जिसमें अक्षय ने कहा, “मैं और टाइगर इस वक्त अबू धाबी में हैं। हम यहां अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए हुए थे।” उन्होंने बताया कि वहां हमें पता चला कि UAE ने डिक्लेयर किया है कि वहां ईद 10 को होगी, यानि हमारे यहां 11 अप्रैल को। दोनों ने साथ में फैंस को ईद मुबारक कहा और साथ में जाकर फिल्म देखने को कहा।

Share:

तेज गर्मी और पानी की कमी से दूध उत्‍पादन होगा प्रभावित, कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका

Tue Apr 9 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । आमतौर पर गर्मियों (summer) में दूध के उत्पादन (milk production) में कमी दर्ज की जाती है, लेकिन इस बार इसके बुरी तरह प्रभावित होने की खबरें सामने आ रही हैं। मौसम विभाग ने इन गर्मियों में भयानक लू चलने की आशंका जताई है। जानकारों का कहना है कि लू चलने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved