img-fluid

BMC तोड़ेगी अमिताभ बच्चन के बंगले ‘प्रतीक्षा’ की दीवार, इसके पीछे है बड़ी वजह

July 04, 2021

डेस्क। महानायक अमिताभ बच्चन के आलीशान बंगले प्रतीक्षा को लोग काफी पसंद करते हैं। बिग बी के इस बंगले का नाम काफी मशहूर है। लेकिन अब बुरी खबर ये है कि मुंबई महानगरपालिका (BMC) अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले ‘प्रतीक्षा’ की एक तरफ की दीवार तोड़ने की तैयारी कर रही है। यह दीवार तोड़ने के लिए 2017 में ही अमिताभ बच्चन को बीएमसी ने नोटिस भेज दिया था, लेकिन इस नोटिस का जवाब अभी तक नहीं दिया गया है। बीएमसी ने मुंबई उपनगरीय कलेक्ट्रेट के सर्वे अधिकारियों को ‘प्रतीक्षा’ बंगले के तोड़े जाने वाले हिस्से को चिन्हित करने के निर्देश दे दिए हैं।

संत ज्ञानेश्वर मार्ग को चौड़ा करने के लिए बंगले की दीवार तोड़ी जा रही है। यह मार्ग ‘प्रतीक्षा’ बंगले से शुरू होकर एस्कॉन मंदिर की ओर जाता है। जुहू में बच्चन परिवार द्वारा खरीदा गया यह पहला बंगला है। इसके अलावा इसी क्षेत्र में अमिताभ के तीन और बंगले हैं। जुहू के संत ज्ञानेश्वर मार्ग की चौड़ाई फिलहाल सिर्फ 45 फुट है।


बीएमसी इसकी चौड़ाई बढ़ाकर 60 फुट करना चाहती है, ताकि यहां आए दिन लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सके। इस रोड चौड़ीकरण के दायरे में दो बंगले आ रहे हैं। एक अमिताभ बच्चन का प्रतीक्षा, दूसरा उद्योगपति केवी सत्यमूर्ति का बंगला। सत्यमूर्ति के बंगले का ज्यादा हिस्सा चौड़ीकरण के दायरे में आ रहा है। इसलिए उन्होंने बीएमसी का नोटिस मिलने के बाद कोर्ट का रुख किया था।

कोर्ट से स्थगन मिलने के बाद बीएमसी ने मार्ग की चौड़ीकरण का काम रोक दिया है। पिछले वर्ष बीएमसी के प्रयास पर कोर्ट ने स्थगन हटा लिया। इसके बाद बीएमसी ने केवी सत्यमूर्ति का बंगला तोड़ दिया है, लेकिन अमिताभ के बंगले को अभी हाथ नहीं लगाया गया है। इसे लेकर स्थानीय सभासद एडवोकेट तुलिप ब्रायन मिरांडा ने बीएमसी अधिकारियों पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए थे। केवी सत्यमूर्ति द्वारा भी बीएमसी पर पक्षपात का आरोप लगाया जा रहा था। इसलिए अब बीएमसी ने बंगले की दीवार तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

विले पार्ले से जेडब्ल्यू मैरिएट की ओर जाने वाले मार्ग पर उनका दूसरा बंगला ‘जलसा’ स्थित है, जिसमें पूरा बच्चन परिवार रहता है। अपने प्रशंसकों को दर्शन भी वह इसी बंगले की बालकनी से देते हैं। उनका तीसरा बंगला ‘जनक’ भी जलसा से चंद कदमों की दूरी पर है, जिसका उपयोग कार्यालय के रूप में किया जाता है। फिलहाल, देखना होगा कि अमिताभ बच्चन इस मामले में क्या करते हैं। बिग बी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास की फिल्में हैं। अमिताभ बच्चन फिल्म झुंड, चेहरे, ब्रह्मास्त्र और मे-डे में नजर आने वाले हैं।

Share:

विराट ने स्मृति मंधाना से पूछा- लव मैरिज करोगी या अरेंज? क्रिकेटर ने दिया यह शानदार जवाब

Sun Jul 4 , 2021
नई दिल्ली। महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना अपनी कमाल की बल्लेबाजी के लिए प्रशंसकों के बीच मशहूर हैं। मंधाना की बल्लेबाजी स्टाइल की तुलना पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से होती है। जिस तरह सौरव गांगुली ऑफ साइड पर बेहतरीन शॉट लगाते थे, ठीक उसी तरह स्मृति मंधाना भी ऑफ साइड में दर्शनीय स्ट्रोक्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved