ऐक्ट्रेस बोली- बाबर और उसकी आर्मी
मुंबई। कंगना रनौत आज 9 सितम्बर को अपनी जबरदस्त सिक्यॉरिटी के साथ मुंबई पहुंच रही हैं। कंगना अपने घर मनाली से निकल चुकी हैं और आज दोपहर तक वहां पहुंच जाएंगी। कंगना ने घर से निकलते हुए इसकी सूचना ट्विटर पर दे दी और बुलंद आवाज में कहा है- ना डरूंगी, ना झुकूंगी। गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज़ उठाती रहूंगी। बताया जा रहा है कि कंगना की फ्लाइट दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ से है और वह 2 बजे दोपहर को मुंबई पहुंच जाएंगी। कंगना के पहुंचने से पहले उनके ऑफिस के बाहर पुलिस की तैनाती हो चुकी है।
Babur and his army 🙂#deathofdemocracy pic.twitter.com/L5wiUoNqhl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
इस बीच बीएमसी की टीम कंगना के ऑफिस पहुंची, वहां ताला तोड़कर नया नोटिस चिपकाया। बीएमसी की टीम जेसीबी और हथौड़े लेकर कंगना रनौत के दफ्तर में घुसी। बता दें कि कंगना ने बीएमसी के नोटिस पर जवाब देने के लिए 7 दिनों की मोहलत मांगी थी। बीएमसी उन्हें मोहलत देने को तैयार नहीं। बीएमसी ने कंगना को दिए नोटिस का जवाब नहीं देने का हवाला दिया है।
कछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें कंगना के मुंबई ऑफिस के बाहर पुलिस की सख्त पहरेदारी दिख रही है, जिसमें महिला पुलिस भी शामिल नजर आ रही हैं। एयरपोर्ट पर भी उनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम हैं। कंगना चंडीगढ़ से इंडिगो की फ्लाइट लेंगी। बता दें कि कंगना अकेली नहीं बल्कि अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई आ रही हैं। कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली के अलावा माता-पिता भी हैं, जो बेटी के साथ मुंबई पहुंच रहे हैं। कंगना की मां ने कहा है कि मैंने अपनी बेटी को शस्त्र और शास्त्र दोनों की शिक्षा दी है।
सुबह-सुबह ट्विटर पर कंगना ने की घोषणा
कंगना ने घर से निकलते हुए सुबह-सुबह ट्विटर पर घोषणा की। कंगना ने लिखा, ‘रानी लक्ष्मीबाई के साहस,शौर्य और बलिदान को मैंने फिल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है। मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी ना डरूंगी, ना झुकूंगी। गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज़ उठाती रहूंगी।, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी।
रानी लक्ष्मीबाई के साहस,शौर्य और बलिदान को मैंने फ़िल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्रा में आने से रोका जा रहा है मै रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूँगी ना डरूंगी, ना झुकूँगी। गलत के ख़िलाफ़ मुख़र होकर आवाज़ उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved