img-fluid

शाहरुख, अमिताभ, योगी, प्रियंका, विराट और सचिन समेत कई हस्तियों के Twitter अकाउंट से ब्लू टिक गायब

April 21, 2023

मुंबई। ट्विटर (Twiiter) पर अब केवल उन्हीं अकाउंट्स के सामने ब्लू टिक (Blue tick) दिखाई देगा, जो इसके लिए भुगतान करेंगे। नए CEO एलन मस्क ने साफ कर दिया था कि अब यूजर्स को ब्लू टिक के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन (twitter blue subscription) लेना ही पड़ेगा और ऐसा ना करने की स्थिति में उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। 20 अप्रैल से यह फैसला लागू करते हुए प्लेटफॉर्म ने लेगेसी ब्लू टिक हटा दिए हैं।

ट्विटर उन ब्लू वेरिफिकेशन बैच (twitter blue verification batch) को लेगेसी ब्लू टिक कह रहा था, जिन्हें मस्क की ओर से ट्विटर ब्लू सेवा लॉन्च किए जाने से पहले ही ब्लू टिक मिला हुआ था। पुरानी व्यवस्था में ट्विटर बिना किसी तरह के अतिरिक्त भुगतान की मांग करते हुए सिलेब्रिटीज, पब्लिक फिगर्स और अलग-अलग क्षेत्रों के बड़े नामों को वेरिफिकेशन बैज दे देता था। इस तरह तय किया जाता था कि किसी सेलिब्रिटी के असली अकाउंट की पहचान हो सके और उसके नाम से कई फर्जी अकाउंट्स ना बनाए जा सकें।


इन सिलेब्रिटीज के अकाउंट से ब्लू टिक हटा
बॉलीवुड जगत के जिन नामों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा है उनमें शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे नाम शामिल हैं। वहीं, राजनीति से जुड़े नामों की बात करें तो योगी आदित्यनाथ, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे बड़े नामों के अकाउंट पर भी अब ब्लू टिक नहीं दिख रहा। स्पोर्ट्स जगह से जुड़े धुरंधरों जैसे- सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सायना नेहवाल, सानिया मिर्जा, रोहित शर्मा और सौरभ गांगुली जैसे नाम भी अब बिना ट्विटर ब्लू टिक वाले हो गए हैं।

ब्लू टिक के लिए देने होंगे इतने पैसे

ट्विटर पर अब हर महीने भुगतान करते हुए कोई भी ब्लू टिक खरीद सकता है और उसका पब्लिक फिगर या सिलेब्रिटी होना जरूरी नहीं है। भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत एंड्रॉयड और iOS पर 900 रुपये प्रतिमाह रखी गई है। वहीं, वेबसाइट की मदद से इसका सब्सक्रिप्शन लेने वालों को हर महीने 650 रुपये का भुगतान करना होगा। यूजर्स चाहें तो 9,400 रुपये का भुगतान करते हुए सालभर के लिए ट्विटर पर ब्लू टिक ले सकते हैं। संभव है कि जिन सिलेब्रिटीज के अकाउंट्स से ब्लू टिक गायब हो गया है, उन्होंने ट्विटर ब्लू के लिए अब तक भुगतान ना किया हो।

 

Share:

22 या 23 अप्रैल कब है अक्षय तृतीया? आप भी हो रहें कंफ्यूज तो जान लें सही तिथि व मुहूर्त

Fri Apr 21 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya ) का दिन स्वंयसिद्ध मुहूर्त माना जाता है. ये पर्व वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. हिंदू धर्म (Hindu Religion) में इस दिन को बहुत खास माना गया है. अक्षय तृतीया पर त्रैतायुग का आरंभ हुआ था, अक्षय तृतीया पर विष्णु […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved