वाशिंगटन। ई-कॉमर्स कंपनी ‘अमेजन’ के संस्थापक जेफ बेजोस ने दो वर्ष पहले कंपनी के सीईओ पद से छोड़ दिया था। उनके इस फैसले ने दुनियाभर को आश्चर्यचकित कर दिया था। उनके इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया में तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी थी। कई लोग इसे कंपनी की आंतरिक कलह से जोड़कर देख रहे थे, लेकिन इन सबको दरकिनार करते हुए आखिरकार दो साल बाद जेफ बेजोस ने पद छोड़ने के अपने फैसले पर चुप्पी तोड़ी है।
उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि मेरे इस फैसले ने कई लोगों को चौंका दिया था। उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया था क्योंकि वह अंतरिक्ष अन्वेषण से जुड़ी अपनी ‘ब्लू ओरिजिन’ को गति देना चाहते थे। उन्होंने अपने फैसले से जुड़ी कुछ बातों को साझा करते हुए कहा था कि मैं ‘ब्लू ओरिजिन’ के प्रति उनकी प्रतिबद्धता है। हालांकि मेरे लिए भी यह फैसला कठिन था। बता दें 1994 में ई-कॉमर्स कंपनी ‘अमेजन’ स्थापित की गई थी। साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अंतिरक्ष क्षेत्र में तेज गति से बढ़ने की जरूरत है और मेरे लिए यह संभव ही नहीं था कि मैं ‘ब्लू ओरिजिन’ और अमेजन दोनों को एक साथ चला संकू।
अपने साक्षात्कार में उन्होंने ब्लू ओरिजिन पर फोकस करने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि ब्लू ओरिजिन के विकास पर जोर दे रहा हूं। मैं इसमें आना चाहता था और ब्लू ओरिजिन को मेरी जरूरत है। हालांकि उन्होंने कहा कि अमेजन पर पूरा ध्यान न देना उसके हितधारकों के साथ अन्याय होगा। मैं चीजों के बारे में अक्सर ऐसा ही सोचता हूं। इसमें कोई शक नहीं कि यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण फैसला था। हालांकि मैं अभी भी कार्यकारी अध्यक्ष हूं। मैं चाहता था कि मैं ब्लू ओरिजिन में ज्यादा समय बिता संकू। अंतरिक्ष अनुसंधान क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहे हैं।
ब्लू ओरिजिन के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि मैं इस पर बहुत मेहनत कर रहा हूं। हालांकि कुछ दिन बहुत कष्टप्रद हैं। मेरा अधिकांश समय ब्लू ओरिजिन में ही गुजरता है। विगत कुछ वर्षों से ही मैं पूरी तरह से इसके साथ जुड़ा हूं। बता दें ब्लू ओरिजिन तीन अंतरिक्ष वाहनों, न्यू शेपर्ड, न्यू ग्लेन और ब्लू मून के विकास के लिए जाना जाता है। गौरतलब है कि जेफ बेजोस ने 2000 में ब्लू ओरिजिन की स्थापना की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved