नई दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी BLU ने मार्केट में अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। BLU एक अमेरिकन स्मार्टफोन मेकर कंपनी है और BLU F91 इसका पहला 5G स्मार्टफोन है। BLU F91 के स्पेसिफिकेशंस देखें तो फोन में Dimensity 810 चिपसेट है और 6.8 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है। इसमें होल पंच डिजाइन दिया गया है। डिवाइस में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। फोन में 8 जीबी रैम दी गई है और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज देखने को मिलती है।
BLU F91 भारत में कीमत व उपलब्धता
BLU F91 को अमेरिका में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत $300 (लगभग 22,500 रुपये) है। फ्लैश सेल के दौरान कंपनी इसे $200 (लगभग 15,000 रुपये) में ऑफर कर रही है। फोन को Amazon पर लिस्ट किया गया है।
इसके प्रोसेसर की बात करें तो यह MediaTek Dimensity 810 चिपसेट के साथ आता है जो कि 6nm प्रोसेसिंग तकनीक पर बना है। यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसके साथ Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है। फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है जिसे microSD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके रियर में 48 मेगापिक्सल का Samsung GM1 सेंसर है जो कि फोन का मेन कैमरा है। यह क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें सेकंडरी लेंस 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। चौथे सेंसर के तौर पर 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
BLU F91 की बैटरी कैपिसिटी 5,000mAh की है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है और 10W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। यह फोन Android 11 के साथ आउट ऑफ द बॉक्स आता है। बॉक्स में चार्जर, यूएसबी केबल, हेंडसेट, ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर और रग्ड केस भी दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved