• img-fluid

    Mobile में Any Desk App डाउनलोड कराकर बैंक खाते से हजारों उड़ाए

  • October 25, 2021

    • सेना के जवान के साथ हुई जालसाजी, पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया

    भोपाल। राजधानी के द्रोणाचल (Dronachal) में पदस्थ सेना के एक जवान को ऑनलाइन लोन (Online Loan) संबंधी डिटेल खंगालना महंगा पड़ गया। जालसाज ने जवान के मोबाइल में एनी डेस्ट डाउनलोड (Any Desk App Download) कराकर नेट बैंकिंग (Net Banking) खुलवाई और बैंक खाते से 15 हजार रुपए निकाल लिए। निशातपुरा पुलिस के अनुसार गोविंद यादव सेना में जवान है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 14 अक्टूबर को वे अपने मोबाइल (Mobile) से ऑनलाइन लोन (Online Loan)  संबंधी डिटेल खंगाल रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने फ ोन किया और कहा कि आपको लोन संबंधी जानकारी सर्च की है, इसलिए आपको फ ोन लगाया है।



    जालसाज ने फ रियादी को झांसे में लेकर पहले उनसे जानकारी मांगी, इसके बाद उनके मोबाइल में एनी डेस्क साफ्टवेयर अपलोड कराया। इसके बाद जालसाज ने फ रियादी से कहा कि अब आप अपने मोबाइल पर नेट बैंकिंग खोलिए। इसके बाद जालसाज ने फ रियादी ने नेट बैंकिंग के जरिए बैंक खाते का बैलेंस चेक करने को कहा। फ रियादी ने जैसे ही बैलेंस चेक किया। जालसाज ने एनी डेस्क के माध्यम से उनके मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर तीन बार में 15 हजार रुपए अपने वॉलेट में ट्रांसफ र कर लिए। साइबर पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी निशातपुरा थाने को भेजी है। पुलिस ने असल कायमी कर जांच शुरू कर दी है।

    फ र्जी दस्तावेज तैयार कर 4 लाख में बेच दिया प्लॉट
    अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में एक फ र्जी दस्तावेज के आधार पर महिला-पुरुष द्वारा एक व्यक्ति को प्लॉट बेचकर 4 लाख रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है। घटना स्थल पुरानी विधानसभा के सामने होने के कारण मामला अरेरा हिल्स थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मोहम्मद इफ्तार भोपाल का रहने वाला है। उसका संपर्क संपत बाई और दिनेश नाम के व्यक्ति से हुआ था। दोनों ने अपना एक प्लॉट 4 लाख रुपए में बेचने की बात कही। फ रियादी मो. इफ्तार प्लॉट लेने को राजी हो गया। इसके बाद आरोपी महिला-पुरुष ने प्लॉट के फ र्जी दस्तावेज तैयार कर उक्त प्लॉट इफ्तार को चार लाख रुपए में बेच दिया। फ रियादी को बात में पता चला कि उक्त प्लॉट को पहले ही कोई खरीद चुका है। इसके बाद उसने अरेरा हिल्स थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Share:

    ड्रग्स केस में NCB समीर वानखेड़े ने कोर्ट को दिया हलफनामा, बोले- बयान से मुकर गया गवाह

    Mon Oct 25 , 2021
    मुंबई। आर्यन खान केस (Aryan Khan Case) में एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने एनडीपीएस कोर्ट (NDPS Court) में एफिडेविट फाइल किया है। जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया है कि मामले में गवाह अपने बयान से मुकर गया है और विटनेस होस्टाइल की स्थिति बनी हुई। वहीं मामले में प्रभाकर साइल (Prabhakar Sail) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved