भोपाल। राजधानी के द्रोणाचल (Dronachal) में पदस्थ सेना के एक जवान को ऑनलाइन लोन (Online Loan) संबंधी डिटेल खंगालना महंगा पड़ गया। जालसाज ने जवान के मोबाइल में एनी डेस्ट डाउनलोड (Any Desk App Download) कराकर नेट बैंकिंग (Net Banking) खुलवाई और बैंक खाते से 15 हजार रुपए निकाल लिए। निशातपुरा पुलिस के अनुसार गोविंद यादव सेना में जवान है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 14 अक्टूबर को वे अपने मोबाइल (Mobile) से ऑनलाइन लोन (Online Loan) संबंधी डिटेल खंगाल रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने फ ोन किया और कहा कि आपको लोन संबंधी जानकारी सर्च की है, इसलिए आपको फ ोन लगाया है।
फ र्जी दस्तावेज तैयार कर 4 लाख में बेच दिया प्लॉट
अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में एक फ र्जी दस्तावेज के आधार पर महिला-पुरुष द्वारा एक व्यक्ति को प्लॉट बेचकर 4 लाख रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है। घटना स्थल पुरानी विधानसभा के सामने होने के कारण मामला अरेरा हिल्स थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मोहम्मद इफ्तार भोपाल का रहने वाला है। उसका संपर्क संपत बाई और दिनेश नाम के व्यक्ति से हुआ था। दोनों ने अपना एक प्लॉट 4 लाख रुपए में बेचने की बात कही। फ रियादी मो. इफ्तार प्लॉट लेने को राजी हो गया। इसके बाद आरोपी महिला-पुरुष ने प्लॉट के फ र्जी दस्तावेज तैयार कर उक्त प्लॉट इफ्तार को चार लाख रुपए में बेच दिया। फ रियादी को बात में पता चला कि उक्त प्लॉट को पहले ही कोई खरीद चुका है। इसके बाद उसने अरेरा हिल्स थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved