• img-fluid

    बारात में मछली के फेवरेट पीस के लिए खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों से 11 लोग जख्मी

  • June 12, 2021

    गोपालगंज। बारात में मछली के मुड़े खाने के लिए शुक्रवार की देर रात दो पक्षों में खूनी झड़प हो गया। इसमें दोनों पक्षों से 11 लोग जख्मी हो गए हैं। यह घटना बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थानाक्षेत्र के सिसई टोला के भटवलिया गांव की है। सभी जख्मी को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी गोपालगंज के उचकागांव थाने के नरकटिया की एक बारात में पूरी सब्जी खाने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद में दोनों ओर से हुई गोली बारी में एक व्यक्ति की हत्या हो गई थी। शुक्रवार की रात भोरे थाने के सिसइ टोला भटवलिया में छठू गोंड के यहां बारात आयी थी। शादी-समारोह में खिलाने के लिए मछली-चावल का इंतजाम किया गया था।

    सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे घायल सुदामा गोंड ने बताया कि उनका बेटा राजू गोंड और मुन्ना गोंड मछली परोस रहे थे. इसी बीच पड़ोसी अजय गोंड और अभय गोंड अपने जाननेवाले मेहमानों को लेकर आये और खिलाने के लिए बैठा दिये। खाने के लिए बैठे लोगों को पहले राउंड में दो-दो पीस मछली दिया गया। जिसके बाद मछली के मुड़े की फरमाइश की गयी।


    मछली के मुड़े नहीं दिये जाने पर राजू गोंड व मुन्ना गोंड की पिटाई कर दी गयी। इस बीच छठू गोंड समेत अन्य लोग पहुंचे, तब तक दोनों पक्ष के बीच कुर्सियां चलने लगी। बारात में खाने को लेकर हुए इस झड़प में एक पक्ष से अजय गोंड, अभय गोंड, राजा गोंड, हीरा लाल गोंड, सुदामी देवी तथा दूसरे पक्ष से सुदामा गोंड, मुन्ना गोंड, अमित गोंड, राजू गोंड व सरली देवी घायल हो गयी।


    आसपास के लोगों की मदद से एक पक्ष के घायलों को रेफरल अस्पताल भोरे व दूसरे पक्ष के घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना के बाद बरात में अफरा-तफरी मच गयी। भोरे पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। गांव के लोगो कि पहल पर दोनों पक्ष के झड़प को शांत कराया गया है। इलाज कराने के बाद घायलों ने स्थानीय थाने में कार्रवाई के लिए शिकायत की है। वहीं इस मामले में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार का कहना है कि पुलिस दोनों पक्ष के मामले की जांच कर रही है। अलग-अलग बयान दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

    Share:

    DCGI ने दी कोलचीसीन के क्लीनिकल परीक्षण को मंजूरी, हृदय रोगियों के लिए कारगर

    Sat Jun 12 , 2021
    नई दिल्ली। भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने सीएसआईआर और लक्साई लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड को कोविड-19 मरीजों पर कोलचीसीन दवा के क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी दे दी है। शनिवार को जारी एक बयान में उक्त जानकारी दी गई। सीएसआईआर के महानिदेशक के सलाहकार राम विश्वकर्मा ने बताया कि सामान्य देखभाल/इलाज के साथ कोलचीसीन का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved