• img-fluid

    बच्चों के विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

  • June 14, 2022

    • सिहोरा थानाक्षेत्र की घटना, दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज

    जबलपुर। सिहोरा थाना अंतर्गत दिनारी खमरिया क्षेत्र में बीती शाम बच्चों के खेलने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते नोबत मारपीट तक आ पहुंची। घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने बातया कि नरेश झारिया उम्र 54 वर्ष निवासी दिनारी खमरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती शाम गांव की लाईट बंद थी। वह कमरे के अंदर था। उसके कमरे के बाहर मोहल्ले के बच्चे हल्ला कर रहे थे। उसने बाहर आकर बच्चों को हल्ला करने से मना किया लेकिन नहीं माने तो उसकी पत्नी बोदल बाई बच्चों को डांट रही थी। उसी समय राकेश झारिया डंडा लेकर आया और गाली गलौज करते हुये बोला कि मेरे बच्चों को क्यों डंाट रहा है। उसने गालियां देने से मना किया तो लाठी से हमलाकर सिर, हाथ में चोट पहुॅचा दी। उसकी पत्नी एवं छोटू झारिया तथा प्रकाश झारिया ने बीच बचाव किया तो राकेश झारिया जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।



    दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई शिकायत
    वही राकेश झारिया उम्र 35 वर्ष निवासी दिनारी खमरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम को उसके बच्चे बाजू में खेल रहे थे। तो बाजू में रहने वाला नरेश झारिया अपने घर से बाहर आकर बच्चों केा डंाटने लगा, उसने कहा कि बच्चे खेल रहे हैं क्यों डंाट रहे हो नरेश झारिया उससे पूर्व से रंजिश रखता है। उसके साथ गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो लाठी से हमलाकर कनपटी, पीठ में चोट पहुॅचा दी। उसकी पत्नी बीच बचाव करने लगी तो नरेश झारिया ने लाठी से हमलाकर उसकी पत्नी संगीता के दाहिने हाथ की कलाई में चोट पहुॅचा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Share:

    हाईकोर्ट ने खरगोन हिंसा के बाद विध्वंस अभियान के मुआवजे पर मध्य प्रदेश सरकार से मांगा जवाब

    Tue Jun 14 , 2022
    भोपाल । हाईकोर्ट (High Court) ने साम्प्रदायिक हिंसा के बाद (After Communal Violence) खरगोन में (In Khargone) तोड़े गए एक घर के लिए (For Demolition) मुआवजे की मांग (Compensation Demand) करने वाली याचिका (Petition)पर मध्य प्रदेश सरकार (MP Govt.) से जवाब मांगा है (Seeks Reply) । कोर्ट ने सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved