img-fluid

पुरानी रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत

September 17, 2021

  • धारदार हथियार से किया हमला-देशी कटटे से फायर भी हुआ-6 घायल, गंभीर पांच गंभीर घायलों को भेजा उज्जैन

आगर मालवा। गुरुवार को कानड़ थाना अंतर्गत ग्राम खीमाखेड़ी में तेजा दशमी के कार्यक्रम के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर एक ही समाज के दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के बीच धारदार हथियार चलने के साथ देशी कटटे से गोलियाँ भी चलाई गई। घटना में एक पक्ष से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दोनों पक्षों के 6 व्यक्ति घायल हो गए। गंभीर पांच घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रैफर किया गया। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई।


जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस अधिक्षक राकेश कुमार सगर, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया, एसडीओपी ज्योति उमठ, थाना प्रभारी सहित पुलिस फोर्स पहँुचा और स्थिति को नियंत्रित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सगर ने बताया कि घटना दोपहर करीब 3.30 बजे की है, ग्राम खीमाखेड़ी में निवासरत मोहनलाल पिता गंगाराम गुर्जर 45 वर्ष एवं उमरावसिंह पिता धन्ना गुर्जर 55 वर्ष के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है, जिसके तहत दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी विवाद होते रहे हैं। अप्रैल 2021 में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था। गुरूवार को भी दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। विवाद में दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला करने के साथ घटना में देशी कटटे का भी उपयोग कर गोलियाँ चलाई गई है। घटना में एक पक्ष के घायल उमरावसिंह पिता धन्ना गुर्जर 55 वर्ष की मौत हो गई और उसका पुत्र कमल सिंह पिता उमराव सिंह 28 वर्ष एवं भाई बाबूलाल पिता धनाजी 45 वर्ष एवं रिश्तेदार भारत सिंह पिता रामचन्द्र 26 वर्ष, लखन पिता रामचंद्र 24 वर्ष निवासी ग्राम गोदडी गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं दूसरे पक्ष के मोहनलाल पिता गंगाराम 45 वर्ष एवं चैनसिंह पिता गंगाराम 60 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों के घायलों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया जाकर घायल बाबूलाल को छोड़कर पांचों घायलों को उज्जैन रैफर किया गया। घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति बन गई, जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक सहित जिले का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया गया। पुलिस ने मृतक के परिवार की ओर से पदमसिंह पिता दुलेसिंह की रिपोर्ट पर एक पक्ष के आरोपी मोहनलाल पिता गंगाराम, रतनसिंह पिता गंगाराम, चैनसिंह पिता गंगाराम, प्रभूलाल पिता चैनसिंह, कालूसिंह पिता शंकरलाल, राधेश्याम पिता शंकरलाल, अंतरसिंह पिता रतनलाल, देवीसिंह पिता शंकरलाल, ईश्वर पिता चैनसिंह, निहालसिंह पिता चैनसिंह, अंबाराम पिता शंकरलाल, कमल पिता शंकरलाल, ईश्वर पिता मोहनसिंह सर्वजाति गुर्जर निवासीगण ग्राम खिमाखेडी और राजेन्द्रसिंह राजपुत निवासी ग्राम रनायरा राठौर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

Share:

नलखेड़ा नगर में फैली गंदगी से बीमारी का खतरा

Fri Sep 17 , 2021
नलखेड़ा। एक ओर सरकार डेंगू पर प्रहार अभियान चला रही है जिसके अंतर्गत डेंगू के लार्वा को नष्ट करना व नगर में डेंगू के मच्छर पैदा नहीं हो इसके लिए समुचित सफाई, फॉगिंग मशीन से धुआं आदि करना है। दूसरी ओर स्थानीय जिम्मेदार अभी भी नगर में फैले गंदगी के साम्राज्य से बेफिक्र है, जिसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved