img-fluid

MP के मुरैना में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, दो पक्षों में हुई अंधाधुंध फायरिंग, 3 लोगों की मौत

July 11, 2024

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena, Madhya Pradesh) जिले में एक बार फिर जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ. मुरैना के अंबाह इलाके के गीलापुरा गांव (Geelapura Village) में सरकारी जमीन जोतने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर गोलियां चलीं. जिसमें तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गई. गांव में यह सनसनीखेज गोलीबारी उस वक्त हुई जब एक पक्ष के लोग सरकारी खेत जोतने पहुंचे तो दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया और दोनों तरफ से बंदूकें निकल आईं.


दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर रही है. बता दें कि सरकारी जमीन जोतने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. विवाद के दौरान गोलियां चल गईं. जिसमें एक पक्ष के चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे पक्ष के श्याम बाबू के पैर में गोली लगी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस गोलीबारी के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

Share:

हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के कई नेताओं ने थाम लिया कांग्रेस का दामन

Thu Jul 11 , 2024
चंडीगढ़ । हरियाणा में (In Haryana) बीजेपी और जेजेपी के कई नेताओं (Many leaders of BJP and JJP) ने कांग्रेस का दामन थाम लिया (Joined Congress) । बीजेपी से भिवानी जिला परिषद की चेयरपर्सन अनीता मलिक ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved