– बंगाल में सियासी हिंसा का दौर बढ़ा, राज्यपाल चिंतित
– विजयवर्गीय की रैली में जूता फेंका
– भाजपा नेता गोलीबारी में बाल-बाल बचे
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान के दौरान हर दिन खूनी झड़प, हत्या का सिलसिला भी जारी है। भाजपा के कल से शुरू हुए महाभियान के पहले दिन अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की रैली में जहां जूता फेंका गया, वहीं भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ। वहीं अन्य इलाके में टीएमसी और भाजपा के छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प हुई, जिसमें देसी बम भी चले। आसनसोल में भाजपा नेता कृष्णेन्द्रु की गाड़ी पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने गोलियां चलाईं, जिसमें कृष्णेन्द्रु बाल-बाल बच गए। विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा पूरे प्रदेश में 500 से अधिक रैलियां निकालेगी। उधर बंगाल में जारी सियासी हिंसा को लेकर राज्यपाल जगदीप धनगड़ ने चिंता जताते हुए कहा कि बंगाल में हालात काफी खराब हैं।
13 जनवरी को मोदी जाएंगे बंगाल
चुनावी हिंसा के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर पश्चिम बंगाल जाने वाले हैं। उनकी यात्रा को लेकर भाजपा द्वारा बड़ी तैयारी की जा रही है। कांग्रेस के गांधी-तिलक को हथियाने के बाद अब भाजपा नेताजी पर भी दांव लगाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved