सीमा पर तनाव, कई सैनिक हताहत
नई दिल्ली। भारत-चीन सैनिकों के बीच एक बार फिर खूनी झड़प के समाचार मिले हैं। लद्दाख के पेंगाग में 29 और 30 अगस्त की रात एलएसी पर दोनों देशों के सैनिक आमने सामने आ गए, जिससे तनाव उत्पन्न हो गया। बाद में सैनिकों के बीच खूनी झड़प शुरू हो गई, जिसमें कई जवान हताहत हो गए। इसके पहले गलवान घाटी में जून में दोनों देशों के सौनिक आपस में टकरा गए थे, जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे, वहीं भारतीय जवानों ने भी पलटवार करते हुए चीन के लगभग 35 जवानों को वहीं ढेर कर दिया था।
लद्दाख में खूनी झड़प के बाद तनाव की स्थिति तो उत्पन्न हो गई है। इस झड़प के बाद दोनों ने देशों ने अपने-अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है। गौरतलब है कि पिछले कुछ माह से दोनों देशों के बीच जारी सीमा विवाद के चलते लगातार सैन्य स्तर की बातचीत जारी है। इसके बावजूद चीन सीमा पर न केवल सक्रियता बढ़ा रहा है, बल्कि चीनी सैनिक लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे हैं। सीमा पर उपजे ताजा विवाद को हल करने के लिए दोनों देशों के बीच सैन्य अफसरों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved