• img-fluid

    गर्मी में ब्लड शुगर को करना है कंट्रोल, तो इन चीजों डाइट में जरूर करें शामिल

  • April 06, 2021

    जब शरीर में ब्लड शुगर का स्तर बढ़ जाता है तो डायबिटीज (Diabetes) का खतरा अधिक होता है। इस बीमारी को पूरी तरह से ठीक करना तो अब तक संभव नहीं हो पाया है लेकिन दवाइयों के सेवन और जीवन शैली में हेल्दी बदलाव करके इसके स्तर पर लगाम लगाया जा सकता है। ब्लड शुगर लेवल (Blood sugar level) मैनेज करने के लिए लोगों को अपने खानपान का तरीका, सोने-जगने का समय फिक्स करने के साथ ही शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देना भी जरूरी है।

    स्वस्थ खानपान से मरीज ब्लड शुगर के स्तर पर नियंत्रण कर अपनी सेहत को बेहतर कर सकते हैं। मौसम बदलने के साथ ही लोगों को अपनी डाइट में भी कुछ बदलाव करके मौसमी फल-सब्जियों को शामिल करना चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन फूड्स को खाना होगा लाभकारी –



    गर्मियों में क्यों है ज्यादा ध्यान देने की जरूरत: इस मौसम में पसीना ज्यादा निकलता है जो कई बार डिहाइड्रेशन का कारण बनता है। शरीर में जब पानी की कमी हो जाती है तो इससे ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा ज्यादा हो जाता है। गर्मियों के महीने में डायबिटीज टाइप 2 के मरीजों में स्किन संबंधी दिक्कतें भी आ सकती हैं। ऐसे में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीना जरूरी है।

    खीरा: 
    एक शोध के अनुसार जो लोग रोज खीरा (Cucumber) खाते हैं, उनमें ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा कम हो जाता है। ये एक लो कैलोरी और लो कार्ब्स युक्त फूड है जिसमें पानी की मात्रा अधिक होती है। ऐसे में इसे खाने से डिहाइड्रेशन भी नहीं होता है। साथ ही, खीरे (Cucumber)  में विटामिन्स (Vitamins) सहित कई अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं जो मरीजों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं।

    नाशपाती: 
    नाशपाती (Pear) गर्मियों में मधुमेह रोगियों के लिए अच्छा और हेल्दी विकल्प हो सकता है। इसमें मिठास कम होती है, साथ ही कई जरूरी मिनरल्स और विटामिन्स (Minerals and Vitamins) पाए जाते हैं। ऐसे में रोजाना इसके सेवन से ब्लड शुगर कंट्रोल (Blood sugar control) करने में मदद मिलती है।

    टमाटर:
     विटामिन सी का बेहतरीन स्रोत टमामटर (tomatoes) डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद होता है। इसमें लाइकोपीन नामक एंटी-ऑक्सीडेंट (Anti-oxidant) होता है जो शरीर को बीमारियों से दूर करता है। साथ ही, इसमें फाइबर, पोटैशियम, फोलेट, मैग्नीशियम, मैंग्नीज, विटामिन बी 6 (Fiber, potassium, folate, magnesium, manganese, vitamin B6) और ई जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।

    नोट – उपरोक्‍त  दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर  की सलाह के रूप में न समझें कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर  लें । 

    Share:

    गैंगस्टर Mukhtar Ansari को लेकर यूपी पुलिस बांदा के लिए रवाना, सुरक्षा के कड़े प्रबंध, खुफिया तंत्र अलर्ट

    Tue Apr 6 , 2021
    लखनऊ/मोहाली । पंजाब (Punjab) की रोपड़ जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को लेकर मंगलवार दोपहर बाद यूपी (UP) पुलिस बांदा के लिए दो बजकर पांच मिनट पर रवाना हो चुकी है। इसके बाद पंजाब (Punjab) और यूपी (UP) का खुफिया तंत्र भी सतर्क हो गया है। काफिले की निगरानी एसटीएफ के द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved